एंडी फ्लावर ने बताया कौन बन सकता है पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कप्तान

टी20 विश्व कप 2024 के पहले दौर के बाद ही स्वदेश वापस लौटने जा रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान को लेकर बहस तेज हो गई है। जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का रहा खराब प्रदर्शन
  • पहली ही दौर के बाद हुई टूर्नामेंट से बाहर
  • पाकिस्तान के नए कप्तान को लेकर चल रही है बहस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन किया और पहले ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पिछले बार की उपविजेता पाकिस्तानी टीम पहली बार टी20 विश्व कप में खेल रही अमेरिका को भी मात नहीं दे सकी। इसके बाद भारत के खिलाफ जीत के लिए 120 रन के लक्ष्य को हासिल करने में उसके पसीने छूट गए और 6 रन के अंतर से ये मैच भी गंवा दिया। विश्व कप के सुपर-8 राउंड से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम में बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि बाबर आजम से कप्तानी छिन सकती है और कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

एंडी फ्लावर ने लगाया रिजवान पर दांव

ऐसे में किस खिलाड़ी के हाथ में पाकिस्तान की कमान सौंपी जाए इस विषय पर जमकर बहस चल रही है। ऐसे में जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है और बताया है कि किस खिलाड़ी की ताजपोशी होनी चाहिए। एंडी फ्वावर ने इस मुद्दे पर कहा, जहां तक कप्तानी की बात है तो शादाब खान कप्तान बनने की रेस से बाहर हैं क्योंकि वो बतौर खिलाड़ी ही अपना काम अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि वो फिर से शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाएंगे। ऐसे में उनके पास बाबर और मोहम्मद रिजवान के रूप में दो विकल्प बचेंगे। ऐसे में मुझे लगता है कि मोहम्मद रिजवान को टीम का नया कप्तान बनाया जाना चाहिए। वो एक लीडर हैं और बड़े दिलेर खिलाड़ी हैं। टीम के कई खिलाड़ी उन्हें फॉलो करते हैं। ऐसे में वो नया कप्तान बनाए जाने के सबसे उपयुक्त विकल्प हैं।'

कहां हुई पाकिस्तान से चूक

पाकिस्तान की टीम से टी20 विश्व कप में कहां चूक हो गई। इसके जवाब में फ्लावर ने कहा, उन्होंने विश्व कप के आगाज से ठीक पहले अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए। उन्होंने शाहीन को हटाकर वापस बाबर को कप्तान बना दिया। वो इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को संन्यास से वापस ले आए। टीम को नया कोच भी टूर्नामेंट से पहले मिला इससे टीम की दशा दिशा पूरी तरह बदल गई। इन बदलावों से टीम मजबूत होनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

End Of Feed