आरसीबी कोच एंडी प्लावर ने बताया क्यों संघर्ष कर रही है आरसीबी की टीम
RCB Head Coach: आईपीएल 2024 में भी आरसीबी की शुरुआत खराब हुई है। अब तक खेले गए 5 में से 4 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चौथी हार से निराश टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने अपनी टीम की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए हैं।
एंडी फ्लावर (साभार-IPL)
- आरसीबी का खराब प्रदर्शन जारी
- 5 में से 4 मुकाबलों में मिली है हार
- कोच एंडी फ्लावर ने उठाया बल्लेबाजों पर सवाल
RCB Head Coach: आईपीएल 2024 में भी आरसीबी का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए 5 मैच में उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा। चार हार से निराश मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने चौथी हार के बाद कहा कि विराट कोहली की शानदार फॉर्म के बावजूद रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज ‘फॉर्म और आत्मविश्वास’ को लेकर जूझ रहे हैं। कोहली (113) के शानदार शतक के बावजूद आरसीबी तीन विकेट पर 183 रन ही बना सका जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की 58 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी की बदौलत जीत दर्ज की।
फ्लावर ने शनिवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने पांच में से एक मैच जीता है और कोई भी टीम ऐसी स्थिति में नहीं होना चाहती है। हां, हमारी बल्लेबाजी में कुछ समस्याएं हैं। विराट शानदार फॉर्म में हैं लेकिन अन्य खिलाड़ी फॉर्म और आत्मविश्वास के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि वे मजबूत और आत्मविश्वास महसूस करें। खिलाड़ियों को विपक्षी टीम को दबाव में डालने के लिए फॉर्म और आत्मविश्वास की जरूरत है। हमें अभी तक वह फॉर्म नहीं मिली है।’’ कोहली ने 72 गेंद की अपनी नाबाद पारी के दौरान 12 चौके और चार छक्के लगाए लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसी (33 गेंद में 44 रन, दो छक्के, दो चौके) के अलावा उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।
इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान बटलर ने शानदार वापसी की। उन्होंने आईपीएल 2023 का अंत लगातार तीन शून्य के साथ किया था और अपनी पिछली तीन पारियों में 13 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। रॉयल्स के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर जोस बटलर के लिए खुशी है। आप जानते हैं कि हम शुरुआती साझेदारियों के बिना भी मैच जीत रहे हैं लेकिन वह और यशस्वी जायसवाल नेट्स में गेंद को बहुत अच्छे से मार रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तो अब समय आ गया है कि उनमें से एक बड़ी पारी खेलना शुरू करे। यह देखना अच्छा है कि जोस बटलर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और लड़के जीत गए।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited