Angelo Mathews Timed Out: नहीं थम रहा विवाद, मैथ्यूज ने पेश किए सबूत, अंपायर से की बड़ी मांग

Angelo Mathews timed out controversy: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट देने के बाद शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसमें अब मैथ्यूज ने चौथे अंपायर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने वीडियो सबूत भी जारी किए हैं।

एंजेलो मैथ्यूज (photo- angelo mathews twitter/ap)

Angelo Mathews timed out controversy: श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 मैच में अपने विवादास्पद लेकिन ऐतिहासिक टाइम आउट के बारे में अंपायरों को गलत साबित करने के लिए 'वीडियो साक्ष्य' कहे जाने वाले स्क्रीनशॉट प्रदान किए है। इसने इस मामले को और बढ़ा दिया है। मैथ्यूज के मुताबिक वे सही समय पर क्रीज पर पहुंच गए थे उन्होंने अंपायर पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखी गई एक विचित्र घटना में, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की अपील के बाद मैथ्यूज को टाइम-आउट घोषित कर दिया गया। यह श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में हुआ। शाकिब ने अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर सदीरा समरविक्रमा का विकेट हासिल कर लिया था। मैथ्यूज क्रीज पर आए, लेकिन इससे पहले कि वह अपना बचाव कर पाते, उन्हें एहसास हुआ कि उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया है और अंपायरों से अनुमति लिए बिना, उन्होंने एक नया हेलमेट मंगवाया।

ये सब देखकर बांग्लादेश के फील्डरों ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील करने का फैसला किया. मैथ्यूज द्वारा अंपायरों - रिचर्ड इलिंगवर्थ और माराइस इरास्मस - और शाकिब की कई दलीलों सहित लंबी चर्चा के बाद, श्रीलंका के पूर्व कप्तान को टाइम आउट घोषित कर दिया गया।

End Of Feed