Timed Out: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड 'आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने एंजेलो मैथ्यूज
Angelo Mathews timed out: श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर एंजेलो मेथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड आउट के तहत आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैें। वे हेलमेट को बदलाने के चक्कर में लेट हो गए जिसके बाद शाकिब अल हसन ने अंपायर से अपील की और श्रीलंकाई खिलाड़ी को आउट करार दे दिया गया।



एंजेलो मेथ्यूज
Angelo Mathews timed out: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच में एक गजब का वाक्या देखने को मिला है। श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मेथ्यूज तय समय पर स्ट्राइक पर पहुंच नहीं पाए हैं और उन्हें इसके चलते टाइम्ट आउट करार दे दिया गया है। ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब कोई बल्लेबाज इस तरह से आउट करार दिया गया हो।
दरअसल जैसे ही श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा उसके बाद छठे नंबर पर एंजेलो मेथ्यूज बल्लेबाजी करने उतरे। मेथ्यूज क्रीज तक पहुंचे ही थे कि हेलमेट कंसने के चक्कर में उनका बैंड टूट गया। इसके बाद उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक वह नया हेलमेट पहनते तब तक 5 मिनट से ज्यादा का समय हो गया था। ऐसे में विपक्षी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम्ड आउट नियम के तहत एंजेलो मेथ्यूज को आउट करने की अपील की।
शाकिब ने नहीं दिखाई खेलभावना
शाकिब अल हसन की अपील पर अंपायर को पहले भरोसा नहीं हुआ उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान से दो पूछा भी कि ये मजाक तो नहीं है। लेकिन शाकिब अपनी अपील पर डटे रहे। ऐसे में नियमों के तहत एंजेलो मेथ्यूज को आउट करार दे दिया गया। इसके बाद वे काफी क्रोध में दिखे। उन्होंने हेलमेट भी नीच फेंक दिया। बांग्लादेश को भले ही विकेट मिल गया लेकिन ये क्रिकेट की खेलभावना के विरुद्ध है।
क्या होता है टाइम्ड आउट नियम ?
टाइम्ड आउट नियम को आईसीसी द्वारा 1980 में कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों में शामिल किया गया था। इस नियम के तहत नए बल्लेबाज को समय खराब नहीं करते हुए पिच पर पहुंचकर स्ट्राइक पर आने के लिए तीन मिनट का समय दिया गया। अगर बल्लेबाज इससे ज्यादा समय ले लेता है तो विपक्षी टीम अंपायर से अपील कर सकती है और इस नियम के तहत बैटर को आउट करार दिया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
Who Won Yesterday IPL Match (4 April 2025), LSG vs MI: कल का मैच कौन जीता? Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में पंत एंड कंपनी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
LSG vs MI Highlights: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को हराया, आवेश बने हीरो
LSG vs MI: इस कारण आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं रोहित शर्मा
LSG vs MI Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी मुंबई इंडियंस
CSK vs DC: धोनी की कप्तानी में फिर से उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, ये है कारण
ग्रेटर नोएडा में 2 कारों की जबरदस्त भिड़ंत, एक में लगी भीषण आग
अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे
दिल्ली-हावड़ा रूट पर अब 160 KM प्रति घंटे की रफ्तार से भागेगी ट्रेन, ट्रायल रन शुरू; देखिए वीडियो
पीएम मोदी पहुंचे कोलंबो, भारी बारिश के बीच श्रीलंका के मंत्रियों और भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत
दुनिया के सबसे नाकाम मच्छर का Video हुआ वायरल, हरकत देखकर लोग बोले- पूरे मच्छर समाज को शर्मिंदा कर दिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited