होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Timed Out: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड 'आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने एंजेलो मैथ्यूज

Angelo Mathews timed out: श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर एंजेलो मेथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड आउट के तहत आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैें। वे हेलमेट को बदलाने के चक्कर में लेट हो गए जिसके बाद शाकिब अल हसन ने अंपायर से अपील की और श्रीलंकाई खिलाड़ी को आउट करार दे दिया गया।

Angelo MathewsAngelo MathewsAngelo Mathews

एंजेलो मेथ्यूज

Angelo Mathews timed out: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच में एक गजब का वाक्या देखने को मिला है। श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मेथ्यूज तय समय पर स्ट्राइक पर पहुंच नहीं पाए हैं और उन्हें इसके चलते टाइम्ट आउट करार दे दिया गया है। ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब कोई बल्लेबाज इस तरह से आउट करार दिया गया हो।

दरअसल जैसे ही श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा उसके बाद छठे नंबर पर एंजेलो मेथ्यूज बल्लेबाजी करने उतरे। मेथ्यूज क्रीज तक पहुंचे ही थे कि हेलमेट कंसने के चक्कर में उनका बैंड टूट गया। इसके बाद उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक वह नया हेलमेट पहनते तब तक 5 मिनट से ज्यादा का समय हो गया था। ऐसे में विपक्षी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम्ड आउट नियम के तहत एंजेलो मेथ्यूज को आउट करने की अपील की।

शाकिब ने नहीं दिखाई खेलभावना

End Of Feed