Aniket Verma: कौन हैं आईपीएल की नई सिक्स हिटिंग मशीन अनिकेत वर्मा? 32 गेंद में जड़ चुके हैं टी20 शतक
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे 23 साल के युवा बल्लेबाजी अनिकेत वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी आतिशी बल्लेबाजी के बल पर टीम को मुश्किल से निकालते हुए धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। अब हर कोई जानना चाहता है कौन हैं अनिकेत वर्मा?

अनिकेत वर्मा (साभार IPL/BCCI)
विशाखापट्टनम: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में अनिकेत वर्मा ने 41 गेंद में 74 रन की आतिशी पारी खेलकर हाहाकार मचा दी। अनिकेत की इस पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई। अनिकेत जब बल्लेबाजी करने उतरे तब हैदराबाद ने 37 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में 23 वर्षीय बल्लेबाज ने मोर्चा संभाला और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। अनिकेत दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। ऐसे में अब हर कोई चाहता है कि कौन हैं अनिकेत वर्मा?
हैदराबाद के खिलाफ खेली थी 13 गेंद में 36 रन की पारी
अनिकेत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में 13 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इस पारी में उन्होंने पांच आतिशी छक्के जड़े थे लेकिन पारी को बड़ा नहीं कर सके। ऐसे में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने उसी फॉर्म को जारी रखते हुए शानदार अर्धशतक 29 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया और अपनी टीम को मुश्किल से उबारते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
एमपी प्रीमियर लीग में 26 गेंद में जड़ा शतक
अनिकेत वर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ लेकिन उन्होंने अपनी अधिकांश प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मध्य प्रदेश के लिए खेली है। पिछले साल शुरू हुई मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में अनिकेत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने भोपाल लियोपर्ड के लिए खेलते हुए 6 मैच में सबसे ज्यादा 273 रन बनाए थे। एक मैच में उन्होंने 41 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 32 गेंद में शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया था। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 छक्के जड़े थे।
30 लाख रुपये में हुए थे नीलाम
मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए अंडर-23 क्रिकेट में कर्नाटक के खिलाफ 75 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए एक मैच खेला जिसमें पहली गेंद पर वो खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में उनकी आतिशी बल्लेबाजी को देखने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में अनिकेत को 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था।
आईपीएल में तीन मैच में जड़े 12 छक्के
आईपीएल 2025 में अनिकेत वर्मा ने अबतक खेले तीन मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। अनिकेत अबतक खेले 3 मैच की तीन पारियों में 39 के औसत और 205.26 के औसत से 117 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक जड़ा और उनका सर्वाधिक स्कोर 74 रन रहा है। ये पारी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली। अनिकेत को छक्के जड़ने में महारथ हासिल है। वो तीन मैच में 5 चौके और 12 छक्के जड़ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

ब्रैड हैडिन ने बताया दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को क्या करना चाहिए

श्रीलंका के खिलाफ मैच हारते ही बांग्लादेश को लगा एक और झटका

SL vs BAN Highlights: जयसूर्या पंजे से जीता श्रीलंका, बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराया

Pat Cummins: पैट कमिंस के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Neeraj Chopra: नंबर वन बने नीरज चोपड़ा, पीछे छूट गए अरशद नदीम और एंडरसन पीटर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited