IND vs SA: एक दो नहीं तीन खिलाड़ी कर सकते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
IND vs SA: साउथ अफ्रीक के खिलाफ 4 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डरबन में खेला जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान को भरोसा है कि इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है।

रमनदीप सिंह और सूर्या (साभार-BCCI)
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार दोनों टीम आपस में भिड़ेंगी। साउथ अफ्रीका के सामने इस बार भारत की युवा टीम से निपटने की चुनौती है। कई खिलाड़ियों को पहली बार इस दौरे पर मौका मिला है। ऐसे में पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले को भरोसा है कि कई खिलाड़ी इस दौरे पर अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं
अनिल कुंबले का मानना है कि यश दयाल, विशाक विजयकुमार और रमनदीप सिंह को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार रिकार्ड को देखते हुए भारतीय टी20 टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलना चाहिए। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम डरबन में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस टीम के कोच हैं।
कुंबले ने की यश दयाल की तारीफ
कुंबले ने जिओ सिनेमा से कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि उन्होंने घरेलू स्तर पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ कुंबले ने तेज गेंदबाज यश दयाल की शानदार वापसी करने के लिए प्रशंसा की, जिन पर रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के दौरान लगातार पांच छक्के जड़े थे। उन्होंने कहा,‘‘यश दयाल जिन पर रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाए थे, उन्होंने क्या शानदार वापसी की। इससे उनके जज्बे का पता चलता है। वह बाएं हाथ का शानदार तेज गेंदबाज है जो दोनों तरफ गेंद को मूव कर सकता है।’’
रिटेन नहीं होने पर हैरान कुंबले
कुंबले ने हैरानी जताई कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विजयकुमार को रिटेन नहीं किया। उन्होंने कहा,‘‘विजयकुमार वास्तव में बहुत अच्छा तेज गेंदबाज है जिसने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे वास्तव में हैरानी हुई कि आरसीबी ने उसे रिटेन नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका में उसे मौका मिलेगा। उसके पास डेथ ओवरों के लिए हर तरह का वेरिएशन है।’’
रमनदीप को गेंदबाजी में भी आजमाए सूर्या
कुंबले ने कहा कि अगर रमनदीप को अंतिम एकादश में जगह मिलती है तो उनका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘रमनदीप अच्छा आक्रामक बल्लेबाज और शानदार क्षेत्ररक्षक है। मुझे उम्मीद है कि उसका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाएगा क्योंकि आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर के नियम के बाद लोग ऑलराउंडर को नजर अंदाज करने लगे हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

CSK vs RR Live, CSK बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: 36 रन बनाकर आउट हुए जायसवाल, राजस्थान को लगा पहला झटका

IPL 2026 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी ने किया इशारा

MI VS DC, Wankhede Stadium Weather, आज के मैच का मौसम: मुंबई-दिल्ली के मैच में क्या बारिश डालेगी खलल? देखें मौसम का हर अपडेट

CSK vs RR Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान रॉयल्स

IPL 2025 Schedule: कोलकाता नहीं, अब इस मैदान पर होगा आईपीएल 2025 के फाइनल का आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited