IND vs SA: एक दो नहीं तीन खिलाड़ी कर सकते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

IND vs SA: साउथ अफ्रीक के खिलाफ 4 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डरबन में खेला जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान को भरोसा है कि इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है।

रमनदीप सिंह और सूर्या (साभार-BCCI)

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार दोनों टीम आपस में भिड़ेंगी। साउथ अफ्रीका के सामने इस बार भारत की युवा टीम से निपटने की चुनौती है। कई खिलाड़ियों को पहली बार इस दौरे पर मौका मिला है। ऐसे में पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले को भरोसा है कि कई खिलाड़ी इस दौरे पर अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं

अनिल कुंबले का मानना है कि यश दयाल, विशाक विजयकुमार और रमनदीप सिंह को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार रिकार्ड को देखते हुए भारतीय टी20 टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलना चाहिए। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम डरबन में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस टीम के कोच हैं।

कुंबले ने की यश दयाल की तारीफ

End Of Feed