Ankit Chatterjee: 15 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रणजी रिकॉर्ड

Ankit Chatterjee: 15 साल के अंकित चर्टजी सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। जानिए कौन हैं अंकित और कैसा रहा उनका संघर्ष?

अंकित चटर्जी

मुख्य बातें
  • 15 साल के अंकित बने बंगाल के सबसे युवा रणजी प्लेयर
  • 15 साल 361 दिन की उम्र में किया हरियाणा के खिलाफ डेब्यू
  • तोड़ा सौरव गांगुली का साल 1989-90 में 17 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड

कोलकाता: अंकित चटर्जी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के अपने पदार्पण मैच में हरियाणा के अनुभवी तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपना खाता खोला तो इससे पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली की यादें ताजा हो गईं क्योंकि यह किशोर बांए हाथ के बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान को पछाड़कर इस राज्य के लिए रणजी खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया।

15 साल 361 दिन की उम्र में किया डेब्यू

अंकित ने 15 साल और 361 दिन की उम्र में रणजी पदार्पण किया जबकि गांगुली ने 17 साल की उम्र में बंगाल के लिए अपना पहला मैच 1989-90 में खेला था। यह मैच रणजी ट्रॉफी का फाइनल था जिसमें बंगाल ने दिल्ली को शिकस्त दी थी। बनगांव हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अंकित की इस पल तक की यात्रा बलिदान और अथक समर्पण से भरी रही है।

End Of Feed