ICC CHAMPIONS TROPHY 2025: दक्षिण अफ्रीका को लगा करारा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान करने के दो दिन बाद ही करारा झटका लगा है। टीम का धाकड़ तेज गेंदबाज चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

एनरिक नॉर्खिया और लुंगी नगिडी

जोहन्सबर्ग: टेम्बा बावूमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम के ऐलान के दो दिन बाद ही करारा झटका लगा है। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट की वजह से टूर्नामेट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कौन लेगा इसका ऐलान अबतक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने नहीं किया है। उनकी पीठ में चोट लगी है।

टी20 विश्व कप के बाद से नॉर्खिया नहीं खेले हैं कोई अंतरराष्ट्रीय मैच

नॉर्खिया टी20 विश्व कप 2024 के बाद से एक भी मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेल सके हैं। वो SA20 लीग के मौजूदा सीजन से भी बाहर हो गए हैं। नॉर्खिया कब तक फिट होंगे इस बारे में भी कोई अपडेट नहीं है ऐसे में उनके आईपीएल में खेलने पर भी संशय बना हुआ है। नॉर्खिया आईपीएल में 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं। उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोलकाता ने 6.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

ऐसा है दक्षिण अफ्रीका का कार्यक्रम

ग्रुप बी में शामिल दक्षिण अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद उसका दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 25 फरवरी को रावलपिंडी में होगा। प्रोटियाज अपना तीसरा और आखिरी लीग मैच कराची में इंग्लैंड से 1 मार्च को खेलेगी।

End Of Feed