IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच को है धाकड़ गेंदबाज के जल्दी फॉर्म में वापसी का भरोसा
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स को एनरिक नॉर्खिया के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में खराब प्रदर्शन के बाद जल्दी फॉर्म में वापसी करने का भरोसा है।
एनरिक नॉर्खिया(साभार IPL/BCCI)
- राजस्थान के खिलाफ नॉर्खिया ने लुटाए 4 ओवर में 48 रन
- पारी के आखिरी ओवर में पराग ने नॉर्खिया के ओवर में बनाए 25 रन
- लंबे समय बाद चोट से उबरकर नॉर्खिया ने की है मैदान में वापसी
जयपुर: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स को लगता है कि टीम के आलोचनाओं से घिरे तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया समय के साथ बेहतर होते जायेंगे क्योंकि उन्होंने छह महीने के बाद हाल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने गुरुवार रात को अंतिम ओवरों में नॉर्खिया की गेंदों की धज्जियां उड़ा दीं जिससे उन्होंने अपने चार ओवर में 48 रन लुटा दिये। राजस्थान ने अंत में यह मैच 12 रन से जीत लिया।
पुरान रंग में नजर नहीं आए नॉर्खिया
नॉर्खिया सितंबर 2022 के बाद से ही क्रिकेट से बाहर थे और इस महीने के शुरु में तीन घरेलू टी20 मैच खेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने लगे। लेकिन वह अभी तक अपनी मशहूर यार्कर और ‘हार्ड लेंथ’ गेंद डालने में विफल रहे हैं। होप्स ने अपनी टीम की हार के बाद कहा,'मैं गेंदबाजों के बारे में ज्यादा बुरा नहीं कहूंगा। उन्होंने योजनाओं पर तामील करने की कोशिश की। पहले 10 ओवर अच्छे रहे लेकिन अंतिम पांच ओवर में उन्होंने काफी रन लुटा दिये।'
समय के साथ कोच को है बेहतर होने का भरोसा
उन्होंने कहा,'नॉर्खिया काफी समय से खेल से दूर रहा और काफी समय बाद इस स्तर पर खेल रहा है। लेकिन अगर आप उसका रिकॉर्ड देखो तो वह खेल के अंतिम ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। हमें भरोसा है कि वह बेहतर से बेहतर होता रहेगा।'होप्स को यह भी लगता है कि गेंदबाजी की तरह टीम की बल्लेबाजी भी अंतिम 10 ओवरों में खराब रही। उन्होंने कहा,'बल्ले से हमने वास्तव में अच्छी शुरूआत की लेकिन मध्य के ओवरों में हम थोड़ा भटक गये। उन्होंने अंतिम 10 ओवर काफी अच्छे डाले।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited