'कोई भारत की अनदेखी नहीं कर सकता', रमीज राजा के धमकी भरे बयान पर अनुराग ठाकुर ने दिया करारा जवाब

Union Sports Minister Anurag Thakur on PCB chief Ramiz Raja: पीसीबी प्रमुख रमीज राजा को भारत को वनडे विश्व कप 2023 का बॉयकॉट करने की धमकी दी थी, जिसपर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने करारी जवाब दिया है।

रमीज राजा और अनुराग ठाकुर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के जब से एशिया कप 2023 को तटस्थ स्थल पर खेलने की बात कही है, तब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बौखलाया हुआ है। बता दें कि अगले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने हाल ही में एक बार धमकी दी कि अगर टीम इंडिया एशिया कप में भाग लेने पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान टीम भी वनडे विश्व कप 2023 में खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी।

संबंधित खबरें

खेल मंत्री ने दिया करारा जवाबरमीज के धमकी बयान पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता है। एएनआई के मुताबिक, अनुराग ने कहा, 'सही समय का इंतजार करें। खेल की दुनिया में भारत एक बड़ी ताकत है और कोई भी देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता है।' गौरतलब है कि 2011 के बाद पहली बार 50 ओवर के विश्व कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना है। ओवर ऑल भारत में चौथी बार वनडे विश्व कप खेला जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed