पिता के नक्शे कदम पर चले अर्जुन तेंदुलकर, जड़ा रणजी डेब्यू में सैकड़ा
अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ रणजी डेब्यू में शतक जड़कर पिता सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए हैं। 34 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने गुजरात के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक जड़ा था।
अर्जुन तेंदुलकर
नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में अपने करियर की शुरुआत शतक के साथ की थी। ऐसा ही उनके 23 वर्षीय पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने कर दिखाया है। अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ गोवा के पोरवोरिम में खेले जा रहे ग्रुप सी के मुकाबले में 178 गेंद में शानदार सैकड़ा जड़ा। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जड़ा शतक सातवें पायदान पर बल्लेबाजी करने आए अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 साल पहले साल 1988 में गुजरात के खिलाफ पिता सचिन द्वारा किए कारनामे को दोहरा दिया। सचिन ने गुजरात के खिलाफ पहली पारी में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रन बनाए थे। उसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में शतक जड़ने का अनोखा कारनामा किया था।
संबंधित खबरें
गोवा के लिए खेलते हुए बदली तकदीरमुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का साथ छोड़कर नए सीजन में गोवा की टीम का दामन थामने वाले अर्जुन अपनी चमक बिखेरने में सफल रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से अर्जुन ने प्रभावित किया था। लेकिन अब अब प्रथम श्रेणी करियर का आगाज उन्होंने बल्ले से धमाल मचाते हुए किया है। खबर लिखे जाने तक अर्जुन 195 गेंद में 112 रन बनाकर नाबाद हैं और उनकी टीम ने 140 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 410 रन बना लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited