अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से बरपाया कहर, 9 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

Arjun Tendulkar nine wicket haul: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने 25वें जन्मदिन से पहले शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। अर्जुन ने केपीसीए टूर्नामेंट में 9 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई है। उनके इस प्रदर्शन की हर तरफ जमकर सराहना की जा रही है।

arjun tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर (फोटो- AP)

Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। अर्जुन तेंदुलकर ने केएससीए टूर्नामेंट में नौ विकेट लेकर मैच विनिंग प्रदर्शन किया है। उनके प्रयास से गोवा ने राज्य टीमों के लिए इस प्री-सीजन इवेंट में कर्नाटक पर पारी और 189 रनों की शानदार जीत हासिल की। इसकी हर तऱफ सरहना हो रही है।

केएससीए इलेवन टूर्नामेंट में ज्यादातर अंडर-19 और अंडर-23 खिलाड़ी शामिल थे। क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर के बेटे तेंदुलकर ने दोनों पारियों में 87 रन देकर 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में, उन्होंने 41 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे कर्नाटक की टीम 36.5 ओवर में 103 रन पर आउट हो गई। इसके बाद गोवा ने अभिनव तेजराना (109) के शतक और मंथन खुटकर के 69 रनों की बदौलत 413 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

टीम को ऐसे मिली जीतदूसरी पारी में, मामूली सुधार के बावजूद KSCA XI 30.4 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई, जिसमें तेंदुलकर ने 46 रन देकर 4 विकेट लिए। अगले सप्ताह अपने 25वें जन्मदिन के करीब पहुँचते हुए, अर्जुन तेंदुलकर ने सीनियर स्तर पर सभी प्रारूपों में 49 प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 68 विकेट हैं, जिसमें 13 प्रथम श्रेणी खेलों में 21 विकेट शामिल हैं।

आईपीएल में ऐसा रहा प्रदर्शन

घरेलू स्तर पर अपना कौशल दिखाने के अलावा, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को इंडियन प्रीमियर लीग में भी मौका मिला है। पिछले साल, इस युवा खिलाड़ी ने पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए डेब्यू किया था।उन्होंने अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। उनका पहला विकेट भुवनेश्वर कुमार के रूप में आया जब MI ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ मुकाबला खेला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited