पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वांरेट, जानें पूरा मामला
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया गया है। उन पर यह वारंट पीएफ में घोटाले के आरोप को लेकर किया गया है।
रॉबिन उथप्पा (साभार-X)
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया गया है। सीएसके के इस बल्लेबाज पर प्रोविडेंट फंड में घोटाले का आरोप लगा है। पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किए गए वांरेट के आधार पर पुलकेशिनगर पुलिस को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उथप्पा पर यह आरोप सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लगाए गए हैं। दरअसल इस कंपनी में मैनेजमेंट का काम उथप्पा के पास था। कर्मचारियों का आरोप है कि हर महीने पीएफ से पैसे काटे जा रहे थे लेकिन यह उनके पीएफ अकाउंट में जमा नहीं हो रहा था। कुल 23 लाख रुपये का मामला दर्ज कराया गया है।
यह मामला 4 दिसंबर का बताया जा रहा है जब पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने पुलकेशिनगर पुलिस को एक खत लिखकर इसकी जानकारी दी थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस पर पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई क्या है और इस पर क्रिकेटर का पक्ष क्या है। इसको लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
उथप्पा का क्रिकेट करियर रॉबिन उथप्पा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में क्रमश: 934 और 249 रन बनाए हैं। टी20 में उनके नाम 1 जबकि वनडे में 6 अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 205 आईपीएल मैच में 4,952 रन बनाए हैं जिसमें 27 अर्धशतक शामिल है। वह अब भी अलग-अलग टूर्नामेंट खेलते रहते हैं। बतौर कामेंटेटर भी उथप्पा आजकल सक्रिय हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
ZIM vs AFG Match Toss Update: आज का टॉस अफगानिस्तान ने जीता, जिम्बाब्वे की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी
IND vs AUS: टीम से बाहर किए जाने पर छलका ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मैकस्वीनी का दर्द
PAK vs SA 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच
ZIM vs AFG 3rd ODI Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे वनडे मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
ZIM vs AFG 3rd ODI Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited