नहीं बाज आ रहे हैं अर्शदीप सिंह, अपने नाम फिर किया शर्मनाक गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड

भारत के युवा तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपनी लापरवाह और शर्मनाक गेंदबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में अंतरराष्ट्रीय टी20 में गेंदबाजी का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

अर्शदीप सिंह

रांची: टी20 विश्व कप 2022 में अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों को प्रभावित करने वाले बांए हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नो बॉल उनके लिए लगातार समस्या बनी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने नो बॉल फेंककर अपने लिए गड्ठा खोद दिया और उसके बाद लगातार तीन छक्के और एक चौका खाकर टीम के लिए परेशानी खड़ी कर दी। पारी के 20वें ओवर में अर्शदीप ने 27 रन लुटा दिए और न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 176/6 का स्कोर खड़ा करने दिया।

20वें ओवर में डेरिल मिचेल ने छुड़ाए छक्केअर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट चटकाया। पारी के आखिरी ओवर से पहले अर्शदीप ने 3 ओवर में 24 रन दिए थे। लेकिन 20वें ओवर की शुरुआत नो बॉल के साथ की। इसके बाद डेरिल मिचेल ने अर्शदीप के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने नो बॉल के बाद मिले फ्री हिट पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद फिर दो छक्के जड़ दिए और चौथी गेंद को चौके के लिए पहुंचा दिया।

दूसरी बार लुटाए एक ओवर में 25+ रनइस शर्मनाक गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही अर्शदीप अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक ओवर में एक से ज्यादा बार 25 या उससे ज्यादा रन लुटाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले शिवम दुबे, स्टुअर्ट बिन्नी, स्टुअर्ट बिन्नी, शार्दुल ठाकुर,युवराज सिंह और सुरेश रैना ने करियर में एक-एक बार 25 या उससे ज्यादा रन लुटा चुके हैं।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed