T20 World Cup 2024: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, बने टी20 विश्व कप में ये धमाल करने वाले पहले भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप में वो कारनामा कर दिखाया जो और कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया।

अर्शदीप सिंह

मुख्य बातें
  • अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ दिलाई धमाकेदार शुरुआत
  • पहले ही ओवर में चटकाए 2 विकेट
  • मैच की पहली ही गेंद पर किया सायन जहांगीर का शिकार

न्यूयॉर्क: भारत के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप के बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर अमेरिका के सलामी बल्लेबाज सायन जहांगीर को चलता कर दिया। अर्शदीप ने शानदार इनस्विंग गेंद पर सायन जहांगीर को एलबीडब्लू करके चलता कर दिया। गेंद इतनी सटीक थी कि बल्लेबाज ने फील्ड अंपायर के फैसले को रिव्यू भी नहीं किया।

विश्वकप मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय

पहली गेंद पर विकेट चटकाकर अर्शदीप ने अपना नाम टी20 विश्व कप की रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया। अर्शदीप टी20 विश्व कप के मैच में पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा(2014), अफगानिस्तान के शपूर जादरान(2014), आयरलैंड के रुबेन ट्रुपेलमैन( 2021 और 2014) ये उपलब्धि हासिल कर सके थे। इस स्पेशल क्लब में अब अर्शदीप की एंट्री हो गई है।

पहले ओवर में अर्शदीप ने किए 2 शिकार

अर्शदीप सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीस गॉस को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए अमेरिका को पहले ही ओवर में 3 रन पर 2 विकेट चटकाकर बैकफुट पर धकेल दिया।

End Of Feed