IND vs SL: लगातार 3 बार बजा Free-Hit सायरन, हैट्रिक जड़ अर्शदीप ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के बांए हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गुरुवार को पुणे में श्रीलंका के खिलाफ नो-बॉल की हैट्रिक जड़कर अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया।
अर्शदीप सिंह(साभार BCCI)
पुणे: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में एक अनोखी हैट्रिक पूरी कर ली। पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए अर्शदीप ने पांच गेंद तो अच्छी फेकी लेकिन ओवर खत्म करने के लिए उन्हें चार गेंद फेंकनी पड़ी।
जड़ी नो बॉल की हैट्रिकअर्शदीप सिंह ने अपने इस ओवर में लगातार तीन गेंद नो बॉल के रूप में फेंकी। वो लगातार तीन नो-बॉल फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। अपने पहले ओवर में अर्शदीप ने 19 रन लुटाए। इसमें से 14 रन उन्होंने आखिरी गेंद पर लुटाए। अपने इस गेंदबाजी प्रदर्शन के बल पर अर्शदीप ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा नो बॉल अर्शदीप सिंह भारत की ओर से साल 2018 के बाद से अबतक अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में फेंके अपने पहले ओवर तक कुल 12 नो बॉल फेंक चुके हैं जो कि सबसे ज्यादा हैं। अर्शदीप के बाद दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने कुल 8 नो बॉल अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में फेकी हैं।
एक सीरीज में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले भारतीयएक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने का भारतीय रिकॉर्ड भी अर्शदीप के ही नाम है। उन्होंने दूसरी बार एक सीरीज में 3 या उससे ज्यादा नो बॉल फेकी हैं। अर्शदीप ने इससे पहले साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3 नो बॉल फेंकी थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ और एशिया कप 2022 में भी उन्होंने 2-2 नो बॉल फेकी थी जो कि टीम इंडिया के खेमे में सबसे ज्यादा थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited