IND vs PAK T20: ऐसा करने वाले भारतीय इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह
India vs Pakistan t20 world cup 2022, Arshdeep Singh Record भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 के महामुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद कुछ ही पलों में भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह ने वो रिकॉर्ड बना दिया जो कमाल अब तक सिर्फ दो गेंदबाज कर पाए थे।
अर्शदीप सिंह ने बनाया नया रिकॉर्ड (AP)
India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में भारत के युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की। ये उनके करियर का पहला विश्व कप है और पहले ही स्पेल में दो विकेट लेकर कमाल कर दिया। उससे भी खास रही उनकी पहली गेंद जिस पर विकेट लेकर उन्होंने नया रिकॉर्ड बना दिया है।
भारत इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने उतरा था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले स्पेल में भुवनेश्वर कुमार के साथ अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी के लिए उतारा। एशिया कप की भूल-चूक को भूलते हुए अर्शदीप ने शानदार शुरुआत की और पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज ओपनर बाबर आजम को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
बाबर आजम एलबीडब्ल्यू आउट हुए। अंपायर के फैसले से नाखुश रहे और रिव्यू लिया लेकिन ये रिव्यू भारत के पक्ष में रहा और भारत ने पहला विकेट शानदार अंदाज में हासिल कर लिया। इसी के साथ अर्शदीप सिंह भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए जिसने विश्व कप डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट झटका।
ये हैं विश्व कप डेब्यू की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले भारतीय
1. विजय शंकर
2. प्रज्ञान ओझा
3. अर्शदीप सिंह
वैसे इसके अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद रिजवान को भी आउट किया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई। एशिया कप में एक कैच छोड़ने पर विलेन बने अर्शदीप मेलबर्न में भारत के हीरो साबित होते नजर आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited