IPL 2024: अर्शदीप की शानदार गेंद पर चारों खाने चित्त हुए ट्रेविस हेड, देखकर आप भी कहेंगे वाह [VIDEO]

पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंद से फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पारी की पहली ही गेंद पर बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया। इस शानदार गेंद को देखकर आप भी कहेंगे वाह।

ट्रेविस हेड(साभार IPL/BCCI)

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने धमाल मचा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद को तीन साल लंबे अंतराल के बाद प्लेऑफ में पहुंचाने में हेड की भूमिका अहम रही। अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने पूरे सीजन विरोधी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। लेकिन हेड के बल्ले का ये जादू लीग दौर में सनराइजर्स हैदराबाद के आखिरी लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ जारी नहीं रहा।

पारी की पहली ही गेंद पर बोल्ड हुए हेड

जीत के लिए 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए एक बार फिर पारी की शुरुआत करने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी उतरी। लेकिन हैदराबाद को पारी की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने हेड को शानदार गेंद पर बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया। अर्शदीप ने ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए लेंथ बॉल डाली। गेंद सीधे सीम के साथ पिच पर गिरी और अंदर की ओर आई जिसपर हेड गच्चा खा गए और हेड को गोल्डन के साथ पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

वीडियो साभार (IPL/BCCI)

शानदार रहा है हेड का प्रदर्शन

हेड ने मौजूदा सीजन में खेले 11 मैच में खेले 12 मैच में 1 बार नाबाद रहते हुए 533 रन एक शतक और 4 अर्धशतक की मदद से बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 61 चौके और 31 छक्के जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 102 रन रहा। हेड सीजन में 500 रन के आंकड़े को पार करने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं। हेड ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं। वो विराट कोहली(708) और रुतुराज गायकवाड़(583) के बाद तीसरे पायदान पर हैं।

End Of Feed