IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार

अर्शदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं। जानिए इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें है कितने विकेट की दरकार?

अर्शदीप सिंह

मुख्य बातें
  • अर्शदीप सिंह बन सकते हैं T20I में भारत के सबसे सफल पेसर
  • अबतक ले चुके हैं 58 मैच में 89 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार हैं भारत के टी20 में सबसे सफल पेसर

सेंचुरियन: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मंगलवार को कहा कि दबाव की परिस्थितियों में चीजों को सरल बनाए रखना और शांतचित्त बने रहने से उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में डेथ ओवरों का विशेषज्ञ बनने में मदद मिली। अर्शदीप ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अब तक 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 89 विकेट लिए हैं और उनका औसत लगभग 18 है।

बताया डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी का राज

अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर डेथ ओवरों में गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा,'मेरी रणनीति परिस्थितियों और विकेट पर निर्भर करती है। मैं इस पर गौर करता हूं कि हमें विकेट लेने की जरूरत है या रन प्रवाह पर अंकुश लगाने की।' डेथ ओवरों की गेंदबाजी में कुछ दिन आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं जबकि कुछ दिन ऐसा नहीं होता है। हमें शांतचित्त बने रहना होता है। हमें डेथ ओवरों का की गेंदबाजी के बारे में ज्यादा नहीं सोचना होता है। हम चीजों को सरल बनाए रखने का प्रयास करते हैं।'

भारत के सबसे सफल पेसर बनने से दो विकेट दूर

End Of Feed