IND vs ENG: 'वो 22 साल के युवा की तरह..' अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का सभी को बेसब्री से इंतजार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20ई में उन्हें मौका नहीं मिला इसके बाद से फिटनेस को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। हालांकि अर्शदीप सिंह ने सभी को विराम दे दिया है।

shami gambhir training bcci

मोहम्मद शमी (फोटो- BCCI)

IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विशाल जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान जब हुआ तो इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं था। इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर भी चर्चाएं होने लगी। इसी बीच अर्शदीप सिंह ने इन सभी चर्चाओं को विराम दे दिया है।

अर्शदीप ने शमी को लेकर किसी भी तरह की नई चोट की चिंता को खारिज कर दिया और इसके बजाय 33 वर्षीय गेंदबाज की तारीफ की और उनकी गेंदबाजी की तुलना अपने युवा खिलाड़ी से की।इस बीच, अर्शदीप ने शमी की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया और टी20 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और मेजबान टीम को बुधवार को पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराने में मदद की।

22 वर्षीय गेंदबाज की तरह शमी कर रहे गेंदबाजी- अर्शदीप

अर्शदीप सिंह ने कहा कि "कल ही, मैं शमी भाई के साथ इसी बारे में बात कर रहा था क्योंकि जब वह गेंदबाजी कर रहे थे, तो जिस तरह से गेंद उनके हाथ से निकल रही थी, वह बिल्कुल अद्भुत था। हर गेंद पर आप कहेंगे, 'वाह, इतनी शानदार गेंद किसी के हाथ से इस तरह कैसे निकल सकती है!' बस कुछ दिन और इंतज़ार करो, और तुम उस गेंदबाज़ी को देख पाओगे, और तुम उसका भरपूर आनंद लोगे। जिस तरह से गेंद उसके हाथ से निकल रही है, उससे ऐसा लग रहा है कि 22 वर्षीय शमी भाई फिर से गेंदबाज़ी कर रहे हैं।"

मैच से पहले प्रेक्टिस करते दिखे शमी

शमी को पहले टी20 मैच से पहले स्टंप को निशाना बनाते हुए साइड नेट पर गेंदबाज़ी करते देखा गया। हालांकि, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पुष्टि की कि टॉस पर गेंदबाज़ी करने के बाद शमी की वापसी में देरी होगी। अपने बाएं घुटने पर भारी पट्टियों के बावजूद, शमी ने भारत के सभी अभ्यास सत्रों के दौरान पूरी गति से गेंदबाज़ी की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited