अर्शदीप सिंह ने तोड़ा टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड, बने नंबर वन

अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ कहर बरपाते हुए टी20 विश्व कप इतिहास में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया भारतीय रिकॉर्ड कायम कर दिया।

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह

मुख्य बातें
  • अमेरिका के खिलाफ चमके अर्शदीप
  • 4 ओवर में 9 रन देकर चटकाए 4 विकेट
  • बने टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय बॉलर

न्यूयॉर्क: भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा और अमेरिका के दो बल्लेबाजों को पहली और आखिरी गेंद पर चलता कर दिया। इस शानदार शुरुआत के बाद अर्शदीप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अंत में 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट के साथ मैच का अंत किया।

तोड़ा अश्विन का 10 साल पुराना रिकॉर्ड

अर्शदीप ने इस प्रदर्शन की बदौलत रविचंद्रन अश्विन का टी20 विश्व कप में किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अश्विन ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। अर्शदीप ने 2 रन के अंतर से अश्विन का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस सूची में तीसरे पायदान पर हरभजन सिंह हैं। भज्जी ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

मैच में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने वाले भारतीय

अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 17 गेंद पर कोई रन नहीं दिया। अर्शदीप टी20 विश्व कप में एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में साझा रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत के लिए टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का भारतीय रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम दर्ज है। आरपी सिंह ने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 डॉट गेंदें फेंकी थीं। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज एस श्रीसंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 डॉट गेंदें डाली थीं। अर्शदीप के साथ तीसरे पायदान पर श्रीसंत, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार सभी ने 17-17 गेंदें डॉट डालीं हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited