IND vs USA: वर्ल्ड कप की शुरुआत से इस एक बात को लेकर परेशान थे अर्शदीप सिंह, ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद किया खुलासा

Arshdeep Singh reaction: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मिली अपनी परेशानियों को टी20 विश्व कप में भुला दिया। उन्होंने यूएसए के खिलाफ खिलाफ़ सिर्फ़ 9 रन देकर 4 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया।

arshdeep singh

अर्शदीप सिंह (फोटो- AP)

Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएसए को 6 विकेट से मात दे दी है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच को जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर 8 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का खास योगदान रहा जिन्होंने 4 विकेट लेकर टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। इस प्रदर्शन के बाद अर्शदीप सिंह ने उस एक बात का खुलासा किया जिसे लेकर वे पहले मैच से परेशान थे।

अर्शदीप ओवर की पहली ही गेंद से बेहतरीन लय में दिखे। अर्शदीप ने मैच की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज शायन जहांगीर को आउट किया और उसके बाद से दबाव बनाना जारी रखा। पेसर ने शुरुआती स्पेल में फॉर्म में चल रहे एंड्रीज गौस को भी आउट किया। अर्शदीप ने चरणों में लगातार विकेट चटकाए, जिससे भारत ने यूएसए को 20 ओवर में सिर्फ़ 110/8 पर रोक दिया।

पिछले दो मैचों से इस बात को लेकर परेशान के अर्शदीप

अर्शदीप सिंह ने मैच के बाद कहा कि "प्रदर्शन से बहुत बहुत खुश हूं। पिछले दो मैचों में, मैंने थोड़े ज़्यादा रन दिए, इससे खुश नहीं था। टीम हमेशा मुझ पर भरोसा दिखाती है और मेरा साथ देती है, मुझे उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना था। विकेट तेज़ गेंदबाज़ों के लिए बहुत अनुकूल है और इससे हमें सीम मूवमेंट पाने में मदद मिल रही है।यूएसए पर जीत के साथ, भारत ने टूर्नामेंट के सुपर 8 चरणों के लिए क्वालीफाई किया। भारत को कनाडा के खिलाफ एक और ग्रुप स्टेज मैच खेलना है, लेकिन यह बहुत संभावना है कि यह मैच जीत जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited