155 से 135: अर्शदीप ने बताया कि कैसे 'हिट' है उमरान मलिक के साथ उनकी जोड़ी
Arshdeep Singh on Umran Malik and thier successful bond on pitch: जब बल्लेबाज को दो अलग-अलग छोर से अलग-अलग रफ्तार वाली गेंदें खेलने को मिलें तो जाहिर तौर पर उसके लिए स्थिति कठिन हो जाती है। अर्शदीप सिंह ने उमरान मलिक के बारे में बात करते हुए इसी ओर इशारा किया है।
उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह (AP)
उनकी गेंदबाजी शैली में जमीन आसमान का अंतर है लेकिन अर्शदीप सिंह को उमरान मलिक की तेज रफ्तार से फायदा मिलता है क्योंकि उनकी गति में अंतर से बल्लेबाजों को सामंजस्य बिठाने में दिक्कत होती है । जम्मू के तेज गंदबाज उमरान विश्व क्रिकेट में इंग्लैंड के मार्क वुड और दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्किया के साथ सबसे तेज गेंदबाज हैं जो 150 किलोमीटर की रफ्तार से लगातार गेंद डाल सकते हैं ।
अर्शदीप स्विंग गेंदबाज हैं जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं । दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड में पहले मैच में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया और अर्शदीप चाहते हैं कि यह जोड़ी बनी रहे । उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा ,‘‘ उमरान के साथ गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा लगता है । वह खुशदिल इंसान है और ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा रहता है ।’’
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो उमरान की गेंदबाजी से मुझे काफी फायदा होता है क्योंकि बल्लेबाज को 155 से 135 की रफ्तार में ढलने में दिक्कत आती है । वे गति से चकमा खा जाते हैं । उम्मीद है कि आगे भी हम इस तरह एक दूसरे के साथ गेंदबाजी करते रहेंगे।’’ टी20 में अपनी पहचान बना चुके अर्शदीप 50 ओवरों के क्रिकेट में खेलते हुए बहुत बदलाव नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा तरीका शुरू में आक्रामक और आखिर में रक्षात्मक गेंदबाजी का है । वनडे में भी मौका मिलने पर ऐसा ही करूंगा।’’ अपने छोटे से कैरियर में अर्शदीप आलोचकों का कोपभाजन भी बन चुके हैं । दुबई में एशिया कप के मैच में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद नशे में धुत एक प्रशंसक ने उन्हें उस समय अपशब्द कहे जब वह टीम बस में बैठने जा रहे थे।
अर्शदीप ने कहा, ‘‘आप अच्छा खेलते हैं तो प्यार और तारीफें मिलती है और नहीं खेलते तो प्रशंसकों को हमारी आलोचना का अधिकार है । उन्हें टीम से और खेल से प्यार है और आपको प्यार और आलोचना दोनों को स्वीकार करना होगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
सुरेश रैना ने कहा, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हो सकता था एक्स फैक्टर
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited