155 से 135: अर्शदीप ने बताया कि कैसे 'हिट' है उमरान मलिक के साथ उनकी जोड़ी

Arshdeep Singh on Umran Malik and thier successful bond on pitch: जब बल्लेबाज को दो अलग-अलग छोर से अलग-अलग रफ्तार वाली गेंदें खेलने को मिलें तो जाहिर तौर पर उसके लिए स्थिति कठिन हो जाती है। अर्शदीप सिंह ने उमरान मलिक के बारे में बात करते हुए इसी ओर इशारा किया है।

उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह (AP)

उनकी गेंदबाजी शैली में जमीन आसमान का अंतर है लेकिन अर्शदीप सिंह को उमरान मलिक की तेज रफ्तार से फायदा मिलता है क्योंकि उनकी गति में अंतर से बल्लेबाजों को सामंजस्य बिठाने में दिक्कत होती है । जम्मू के तेज गंदबाज उमरान विश्व क्रिकेट में इंग्लैंड के मार्क वुड और दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्किया के साथ सबसे तेज गेंदबाज हैं जो 150 किलोमीटर की रफ्तार से लगातार गेंद डाल सकते हैं ।

अर्शदीप स्विंग गेंदबाज हैं जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं । दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड में पहले मैच में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया और अर्शदीप चाहते हैं कि यह जोड़ी बनी रहे । उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा ,‘‘ उमरान के साथ गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा लगता है । वह खुशदिल इंसान है और ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा रहता है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो उमरान की गेंदबाजी से मुझे काफी फायदा होता है क्योंकि बल्लेबाज को 155 से 135 की रफ्तार में ढलने में दिक्कत आती है । वे गति से चकमा खा जाते हैं । उम्मीद है कि आगे भी हम इस तरह एक दूसरे के साथ गेंदबाजी करते रहेंगे।’’ टी20 में अपनी पहचान बना चुके अर्शदीप 50 ओवरों के क्रिकेट में खेलते हुए बहुत बदलाव नहीं करना चाहते।

End Of Feed