IND vs PAK T20: इसे कहते हैं शुरुआत, अर्शदीप ने विश्व कप शुरू होते ही पाक को दिया डबल झटका

Arshdeep Singh, India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 के मैच में अर्शदीप सिंह ने आते ही धमाकेदार शुरुआत की। अर्शदीप ने अपने करियर के पहले विश्व कप की पहली गेंद पर विकेट झटका। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पहली गेंद पर आउट किया।

अर्शदीप सिंह (AP)

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के पहले मुकाबले में मेलबर्न के मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से इस मैच में पहले स्पेल में रोहित शर्मा ने युवा पेसर अर्शदीप सिंह से गेंदबाजी कराने का फैसला किया और जिस गेंदबाज ने कुछ समय पहले एशिया कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़कर आलोचनाओं का सामना किया था, उसी अर्शदीप सिंह ने विश्व कप करियर की शुरुआत विकेट के साथ की और पहले ही स्पेल में पाकिस्तान को दो झटके दिए।
मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान गेंदबाजी करने उतरे। भारत की तरफ से पहला ओवर करने उतरे भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ एक रन दिया और पाकिस्तानी ओपनर्स संघर्ष करते नजर आए। भुवनेश्वर ने माहौल बना दिया था और अब देखना था कि रोहित दूसरा ओवर किससे करवाएंगे।
रोहित शर्मा ने दूसरा ओवर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को थमा दिया जो कुछ ही समय पहले एशिया कप में एक कैच छोड़ने की वजह से भारत की हार की वजह बने थे। लेकिन अर्शदीप ने पाकिस्तान से पहली ही गेंद पर हिसाब बराबर कर लिया। अर्शदीप ने अपने विश्व कप करियर के पहली गेंद पर बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
End Of Feed