दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने बरपाया पहले ही ओवर में कहर, किए दो शिकार

अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में कहर परपाते हुए 2 विकेट चटकाए और टीम इंडिया को वो शुरुआत दी जिसकी उसे दरकार थी।

अर्शदीप सिंह( साभार AP)

पर्थ: दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के खिलाफ पर्थ में 20 ओवर में 133 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद गेंदबाजी करने उतरी। ऐसे में बांए हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में कहर बरपाते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। अर्शदीप की घातक गेंदबाजी की बदौलत द. अफ्रीका का स्कोर 1.3 ओवर में 3 रन पर दो विकेट हो गया।

क्विंटन डिकॉक और रोसो को किया चलताअर्शदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ ओपनर क्विंटन डिकॉक को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। इसके दो गेंद बाद बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले रिली रोसो को भी खाता खोलने से पहले एलबीडब्लू कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को बांधे रखा और खुलतक बल्लेबाजी नहीं करने दी।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed