ODI World Cup: वर्ल्ड कप से पहले दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम की बढ़ेगी चमक, जानिए क्या-क्या होगा

ODI World Cup 2023, Arun Jaitley Stadium Delhi: भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में यानी अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसके शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कई मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले स्टेडियम की चमक बढ़ाने का निर्णय लिया जा चुका है।

अरूण जेटली स्टेडियम। फोटो- बीसीसीआई।

ODI World Cup 2023, Arun Jaitley Stadium Delhi: अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के दौरान पांच मैचों की मेजबानी करने वाले अरूण जेटली स्टेडियम की मरम्मत और साज सज्जा पर 20 से 25 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस साल की शुरूआत में दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में दर्शकों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण काफी आलोचना हुई थी।

अप्रैल में बताया गया कि दिल्ली समेत पांच स्टेडियमों में काफी काम की जरूरत है। इनमें हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मोहाली शामिल है। मोहाली में हालांकि विश्व कप का कोई मैच नहीं होना है। भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता के चलते बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों से करोड़ों कमा रहा है, लेकिन अधिकांश स्टेडियमों की हालत इतनी खराब है कि मूलभूत सुविधायें भी नहीं है।

End Of Feed