Asad Shafiq Retirement: पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब चुनेगा टीम

Asad Shafiq Retirement: अपनी टीम को राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप का खिताब जिताने के तुरंत बाद पाकिस्तान के धुरंधर टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला सुना दिया है। इस 37 साल के क्रिकेटर का कहना है कि अब क्रिकेट खेलने में वैसा जुनून नहीं रहा। अब वो जल्द ही चयनकर्ता बन सकते हैं।

असद शफीक ने लिया संन्यास (ICC)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज ने लिया संन्यास
  • असद शफीक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया रिटायरमेंट
  • जल्द बन सकते हैं पाकिस्तान के क्रिकेट सेलेक्टर

पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक (Asad Shafiq) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया चूंकि उन्हें महसूस हो रहा था कि खेल के लिये उनके जुनून में कमी आई है। सैतीस वर्ष के शफीक ने रविवार को यह ऐलान किया।

उन्होंने राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में कराची व्हाइट्स को खिताब दिलाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे अब क्रिकेट खेलने को लेकर पहले सा रोमांच या जुनून महसूस नहीं हो रहा और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये फिटनेस का स्तर भी वैसा नहीं रह गया है । इसीलिये मैने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है ।’’

उन्होंने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वेतनभोगी राष्ट्रीय चयनकर्ता बन सकते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे बोर्ड से करार मिला है और मैं इस पर गौर कर रहा हूं । जल्दी ही इस पर हस्ताक्षर करूंगा।’’

End Of Feed