अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर ने राशिद खान की तारीफ में पढ़ें कसीदे, बोले- उनको इस चीज का मिला फायदा

Asghar Afghan Statement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला अफगानिस्तान के लिए काफी अहम है। टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इस मौके पर अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने राशिद खान की तारीफ में कसीदे पढ़ें। जानएि उन्होंने करामाती खान के लिए और क्या कहा...

Rashid khan, Asghar Afghan, Former captain of Afghanistan Asghar Afghan, Asghar Afghan Statement, Asghar Afghan Reaction, Rashid most efficient captain, Rashid most efficient captain of T20 World Cup 2024, T20 World Cup 2024, Rashid khan, Rashid khan Records, Rashid khan T20 Records,

जीत का जश्न मनाते हुए राशिद खान। (फोटो- T20 World Cup Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Asghar Afghan Statement: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने राशिद खान को वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप का सबसे कुशल कप्तान करार देते हुए कि कहा कि दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का उनके खिलाड़ियों को फायदा मिला। अफगानिस्तान ने मंगलवार को बांग्लादेश को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अपने इस अभियान के दौरान उसने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमों को भी हराया।

असगर ने पीटीआई वीडियो से कहा,‘मुझे लगता है कि राशिद टूर्नामेंट का सबसे कुशल कप्तान है। वह प्रेरणादायी कप्तान है। वह गेंदबाजी में मैच विजेता है जो बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ता है।’ उन्होंने कहा,‘ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने में सक्षम है। यही वजह है कि अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा। जब मैं 2017 में अफगानिस्तान का कप्तान था तब वह मेरे साथ उप कप्तान था और उस समय भी उसने अपना नेतृत्व कौशल दिखाया था।’

अफगानिस्तान गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा। असगर ने कहा,‘अफगानिस्तान की सफलता का एक और कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक मैच खेलना और खिलाड़ियों का पूरे वर्ष विभिन्न टी20 लीग में खेलना है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited