INDW vs SAW: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरने से पहले आशा शोभना ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर दिया बड़ा बयान

INDW vs SAW, Asha Shobhana Statement: भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 1-0 बढ़त बना ली है। अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम भारत की नजर दूसरी जीत पर है।

Asha Shobhana, Asha Shobhana, Asha Shobhana Statement, Asha Shobhana Reaction, Chinnaswamy Stadium, IND vs SA, INDW vs SAW, India Womens vs South Africa Womens, India Womens Team, South Africa Womens Team,

आशा शोभना। (फोटो- BCCI Women Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

INDW vs SAW, Asha Shobhana Statement: लेग स्पिनर आशा शोभना ने अपने शानदार पदार्पण का श्रेय एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को देते हुए कहा कि यह मैदान उनके लिये हमेशा खास रहा है और इससे उन्हें मदद मिली है। 31 वर्ष की शोभना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के लिये भारतीय महिला टीम में चुना गया।

इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को महिला आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली शोभना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में फिरकी का जाल बुनते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिये।दक्षिण अफ्रीका की टीम 266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 122 रन पर आउट हो गई।

शोभना ने कहा,‘चिन्नास्वामी स्टेडियम मेरे लिये बहुत खास है। आरसीबी के लिये खेलने से पहले भी यह मेरे लिये खास था। अंडर 19 दिनों से जब भी मैने यहां गेंदबाजी की है, मुझे मदद मिली है।’ उन्होंने कहा,‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम बहुत अच्छी है और उसे 143 रन से हराना बड़ी बात है। उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें हराना बड़ी उपलब्धि है।’ उन्होंने कहा,‘डब्ल्यूपीएल और आरसीबी ने मेरे जीवन में बड़ी भूमिका निभाई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना आसान नहीं होता। डब्ल्यूपीएल में खचाखच भरे स्टेडियम में आरसीबी के लिये खेलने से मुझे काफी मदद मिली।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited