होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND-W vs SA-W: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू मैच में चमकीं शोभना आशा, बना एक अनोखा संयोग

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 33 वर्षीय आशा शोभना ने अपने करियर के पहले मैच में धमाल मचाते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। टीम की जीत और शोभना की डेब्यू कैप के नंबर के बीच अनोखा संयोग भी बन गया।

Asha ShobhnaAsha ShobhnaAsha Shobhna

कप्तान हरमनप्रीत कौर से डेब्यू कैप हासिल करती आशा शोभना (साभार BCCI Women)

मुख्य बातें
  • आशा शोभना ने किया वनडे डेब्यू
  • बनीं भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाली 143वीं महिला खिलाड़ी
  • डेब्यू मैच में 21 रन देकर चटकाए 4 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग में धमाल मचाने वाले 33 वर्षीय स्पिनर आशा शोभना को वनडे डेब्यू का मौका मिला। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 117 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट पर 265 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में खेलने उतरी मेहमान टीम 37.4 ओवर में 122 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 143 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।

डेब्यू मैच में चटकाए 21 रन देकर 4 विकेट

भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बैटर्स को पिच पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। अपने करियर का पहला वनडे मैच खेल रही आशा शोभना ने 8.4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। शोभना ने मारीजान कप, मसाब्ता क्लास, नोनकुलुलेको मलाबा और अयाबोंगा खाका के विकेट अपने नाम किए।

डेब्यू और जीत के बीच बना अनोखा संयोग

आशा शोभना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने डेब्यू कैप दी। शोभना भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 143वीं महिला खिलाड़ी बनीं। शोभना ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया और आखिरी तीन विकेट अपने नाम किए। अंत में भारतीय टीम ने 143 रन के अंतर से ही मैच अपने नाम कर लिया।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज