Ashes 2023: 41 साल के जेम्स एंडरसन के संन्यास को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या है पूरा मामला

Ashes 2023, James Anderson Big Update on Retirement: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 283 रन पर ऑलआउट हो चुकी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 295 रन पर सिमट गई। इस बीच, इंग्लिश गेंदबाज के संन्यास को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानिए क्या है पूरा मामला।

James Anderson

जेम्स एंडरसन।

तस्वीर साभार : भाषा

Ashes 2023, James Anderson Big Update on Retirement: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते, क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं। इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक विकेट ले चुके एंडरसन रविवार को 41 वर्ष के हो जायेंगे।

उन्होंने इस एशेज श्रृंखला में पांच ही विकेट लिये हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने बीबीसी से कहा,‘मुझे नहीं लगता कि मैने खराब गेंदबाजी की या मेरी रफ्तार कम हुई है। मुझे लगता है कि अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं।’

उन्होंने कहा,‘जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं जल्दी ही नहीं लेने वाला। अभी मैं बहुत कुछ दे सकता हूं। आप दुआ करते हैं कि खराब दौर बड़ी श्रृंखलाओं में नहीं आये लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है। वैसे मेरे पास टीम के लिये कुछ करने का एक और मौका है। मैंने आज अच्छी गेंदबाजी की और कल कुछ विकेट ले सकूंगा।’

एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड को अब जनवरी में भारत में खेलना है और एंडरसन को उम्मीद है कि वह तब तक खेलेंगे। उन्होंने कहा,‘गेंदबाज के तीस पार करते हुए लोग पूछने लगते है कि अब कितना समय बचा है । लेकिन पिछले तीन चार साल में मैने अच्छी गेंदबाजी की है। मैं फिट हूं और अच्छा खेल रहा हूं।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited