Ashes 2023: बेयर्स्टो स्टंपिग विवाद पर ब्रेंडन मैकुलम के रिएक्शन से निराश हैं कंगारू कोच

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रर्यू मैकडोनल्ड ने एशेज टेस्ट की चौथी पारी में जॉनी बेयर्स्टो स्टंपिंग विवाद पर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर निराशा जाहिर की है।

Jonny Bairstow and Australia Cricket team

जॉनी बेयर्स्टो और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

तस्वीर साभार : भाषा

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड को जॉनी बेयर्स्टो की विवादास्पद स्टंपिंग को लेकर इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम की टिप्पणियों से ‘निराशा’ हुई है। एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 43 रन की रोमांचक जीत दर्ज कर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। मैकुलम में मैच के बाद बेयरस्टो की स्टंपिंग को लेकर हुए विवाद पर कहा कि इससे दोनों टीमों के संबंधों पर असर पड़ेगा।

लंच से आधे घंटे पहले कैमरून ग्रीन की बाउंसर पर झुक गए और दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स से मिलने के लिए क्रीज से बाहर आ गए। उन्हें लगा कि गेंद ‘डेड’ हो गई है। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने हालांकि गेंद विकेटों पर मार दी और ऑस्ट्रेलिया जश्न मनाने लगा। तीसरे अंपायर ने बेयरस्टो को आउट दिया गया। उन्होंने 10 रन बनाए।

Ashes2023: ऑस्ट्रेलिया पर लगा लॉर्ड्स में बेईमानी से जीतने का आरोप, बेन स्टोक्स ने डाला आग में घी

एमसीसी के सदस्यों ने दी कंगारू प्लेयर्स को गालियां

इसमें कोई संदेह नहीं कि नियमों के तहत बेयर्स्टो आउट थे लेकिन मैकुलम और स्टोक्स का मानना है कि उनका आउट होना खेल भावना के तहत नहीं था। इस घटना के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए ‘चीटर-चीटर (बेईमान)’ का नारा लगाने लगे तो वहीं लंच के समय पवेलियन जाने के रास्ते में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के कुछ सदस्य ‘लॉन्ग रूम’ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ बहस करने लगे। टेलीविजन फुटेज में दिखा कि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर की ‘लॉन्ग रूम’ में दर्शकों के साथ तीखी बहस हुई। स्टेडियम का यह हिस्सा एमसीसी सदस्यों और उनके मेहमानों के लिए आरक्षित होता है।

हम आने वाले समय में साथ नहीं पी पाएंगे बीयर

इंग्लैंड के टेस्ट कोच मैकुलम ने मैच के बाद कहा था, 'मैं इस बात की कल्पना नहीं कर सकता कि हम आने वाले समय में एक साथ बीयर पी सकेंगे। हमारे दृष्टिकोण से, हमारे पास तीन टेस्ट मैच (बचे हुए) हैं जिनमें प्रतिद्वंद्वी टीम को कुछ झटके देने होंगे और एशेज जीतने की कोशिश करनी है। हमारा ध्यान इसी पर होगा।’’

टीमें मौकों का फायदा उठाती रहेंगी

मैकडोनल्ड हालांकि न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान के रवैये से खुश नहीं दिखे। उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा,'मैंने उनसे बात नहीं की है। मैंने यह टिप्पणी पहली बार सुनी है और मैं इससे कुछ हद तक निराश हूं।' मैकडोनल्ड ने कहा,'इसमें कोई शक नहीं कि जब खिलाड़ी एक समय के अंदर क्रीज या मैदान से बाहर निकलता है तो आप अपने मौका का फायदा उठायेंगे। कप्तान पैट कमिंस ने भी मैच के बाद बताया था कि बेयरस्टो के क्रीज से निकलने को लेकर उन्होंने टीम में चर्चा की थी और एलेक्स कैरी ने मौके का फायदा उठाया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited