Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में जीत से 6 विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया, कप्तान स्टोक्स और डकेट पर हार टालने का दारोमदार

मेहमान ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज के लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी जीत के मुहाने पर पहुंच गया है। पांचवें दिन 371 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए 5 विकेट चटकाने हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

लंदन: पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जीत के करीब पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 279 रन पर ढेर करने के बाद जीत के लिए 371 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे रन और बनाने हैं कप्तान बेन स्टोक्स 28 रन बनाकर मैदान पर टिके हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 6 विकेट की दरकार है। जीत के लिए इंग्लैंड को 257 रन और बनाने हैं। बेन स्टोक्स 29 और बेन डकेट 50 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं।

279 रन पर ढही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

End Of Feed