Ashes 2023: करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर', जेम्स एंडरसन की ली चुटकी [VIDEO]

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पांचवें एशेज टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत में संन्यास का ऐलान करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

स्टुअर्ट ब्रॉड को गार्ड ऑफ ऑनर देती ऑस्ट्रेलियाई टीम (साभार England Cricket)

लंदन: इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के समाप्त होने के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया। 37 वर्षीय ब्रॉड ने अचानक लिए अपने इस फैसले से सबको हैरान कर दिया। कयास तो डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और जेम्स एंडरसन के संन्यास के लगाए जा रहे थे। लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने अप्रत्याशित रूप से संन्यास का फैसला कर लिया।
संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिया ब्रॉड को गार्ड ऑफ ऑनर
संबंधित खबरें
तीसरे दिन के खेल के समाप्त होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन नाबाद पवेलियन वापस लौटे थे। ब्रॉड 2 और एंडरसन 8 रन बनाकर नाबाद थे। चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो यही जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने ब्रॉड को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। स्टेडियम में मौजूद हर शख्स ब्रॉड के सम्मान में खड़ा था। और उनके लिए तालिया बजा रहा था।
संबंधित खबरें
End Of Feed