Ashes 2023: बारिश ने बढ़ाया ओवल टेस्ट का रोमांच, आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को बनाने होंगे 249 रन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज 2023 ओवल टेस्ट के चौथे दिन बारिश की वजह से रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। ओवल टेस्ट में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और आखिरी दिन 249 रन और बनाने हैं और उसके पास 10 विकेट शेष हैं।

अंपायरों से चर्चा करते उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर

लंदन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैच की एशेज सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन दूसरे सत्र के खेल के दौरान बारिश ने ऐसा खलल डाला कि खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। जीत के लिए चौथी पारी में 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बगैर किसी नुकसान के 135 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 58 और उस्मान ख्वाजा 69 रन बनाकर नाबाद हैं। पांचवें दिन मैच जीतने के लिए लिए ऑस्ट्रेलिया को 249 रन और बनाने हैं। उसके पास सभी 10 विकेट शेष हैं।

संबंधित खबरें

395 रन पर खत्म हुई इंग्लैंड की दूसरी पारी

संबंधित खबरें

चौथे दिन के खेल की शुरुआत संन्यास का ऐलान करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुई। बल्लेबाजी करने उतरी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी तीसरे दिन के स्कोर में 6 रन और जोड़ सकी। ये छक्का ब्रॉड के बल्ले से निकला। जेम्स एंडरसन मर्फी की गेंद पर 8 रन बनाकर एलबीडब्लू हो गए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 8 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 395 रन पर ढेर हो गई। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मैच की चौथी पारी में मिला।

संबंधित खबरें
End Of Feed