Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने की मजबूत शुरुआत, स्टीव स्मिथ पहुंचे शतक के करीब

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। उपकप्तान स्टीव स्मिथअपने फॉर्म को जारी रखते हुए एकबार फिर टेस्ट शतक के करीब पहुंच गए हैं।

स्टीव स्मिथ और जोश टंग

लंदन: इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में 2 विकेट के अंतर से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में बुधवार से शुरू हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी शानदार शुरुआत की है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित किया और तीन बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे। डेविड वॉर्नर ने 66, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ...रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

संबंधित खबरें

बारिश ने डाली मैच की शुरुआत में बाधा

संबंधित खबरें

बारिश ने मैच के पहले सत्र में बाधा डाली लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले सत्र में 1 विकेट खोकर 73 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली झटका विकेट लंच से ठीक पहले 73 के स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 17 रन बनाकर टंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 17(70) रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ पिच पर टिके डेविड वॉर्नर ने फॉर्म में वापसी करते हुए लंच से पहले ही 66 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed