Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने की मजबूत शुरुआत, स्टीव स्मिथ पहुंचे शतक के करीब
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। उपकप्तान स्टीव स्मिथअपने फॉर्म को जारी रखते हुए एकबार फिर टेस्ट शतक के करीब पहुंच गए हैं।
स्टीव स्मिथ और जोश टंग
लंदन: इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में 2 विकेट के अंतर से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में बुधवार से शुरू हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी शानदार शुरुआत की है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित किया और तीन बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे। डेविड वॉर्नर ने 66, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ...रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।संबंधित खबरें
बारिश ने डाली मैच की शुरुआत में बाधा
बारिश ने मैच के पहले सत्र में बाधा डाली लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले सत्र में 1 विकेट खोकर 73 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली झटका विकेट लंच से ठीक पहले 73 के स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 17 रन बनाकर टंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 17(70) रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ पिच पर टिके डेविड वॉर्नर ने फॉर्म में वापसी करते हुए लंच से पहले ही 66 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।संबंधित खबरें
चायकाल तक कंगारुओं ने बनाए 2 विकेट पर 190 रन
दूसरे सत्र में डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 96 के स्कोर पर वॉर्नर जोश टंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 88 गेंद में 66 रन की पारी खेली। 96 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला। दोनों ने चायकाल तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को 2 विकेट पर 190 रन तक पहुंचा दिया। स्टीव स्मिथ 38 और लाबुशेन 45 रन बनाकर चायकाल पर नाबाद थे। संबंधित खबरें
स्मिथ-लाबुशेन के बीच हुई शतकीय साझेदारी
चायकाल के बाद स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 144 गेंद में पूरी कर ली। इसके बाद स्मिथ ने अपना अर्धशतक 102 गेंद पर 6 चौकों की मदद से पूरा कर लिया। लाबुशेन अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके 198 के स्कोर पर उन्हें ओली रॉबिन्सन ने विकेट के पीछे जॉनी बेयर्स्टो के हाथों कैच करा दिया। लाबुशेन 93 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। संबंधित खबरें
स्मिथ-हेड की जोड़ी ने पहुंचाया 300 के पार
लाबुशेन के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ एक छोर थामे रहे दूसरे छोर से उनका साथ ट्रेविस हेड ने दिया। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंद में चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय और 104 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी कर ली और ऑस्ट्रेलिया को 300 रन के पार पहुंचा दिया। इसी दौरान ट्रेविस हेड ने 48 गेंद पर 9 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। संबंधित खबरें
रूट ने दिए दोहरे झटके, शतक के करीब पहुंचे स्मिथ
316 के स्कोर पर जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया को दोहरे झटके देकर मैच में इंग्लैंड की वापसी कराने की कोशिश की उन्होंने पहले तो ट्रेविस हेड को स्टंपिंग कराकर पवेलियन भेजा इसके बाद तीन गेंद बाद उन्होंने कैमरन ग्रीन को खाता खोले बगैर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन को खाता खोले बगैर पवेलियन वापस भेज दिया। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited