लॉर्ड ऑफ द लॉर्ड्स: दूसरे एशेज टेस्ट में बेन स्टोक्स ने खेली यादगार शतकीय पारी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स जीत और ऑस्ट्रेलिया की राह में रोड़ बनकर खड़े हो गए थे। अपनी यादगार पारी को मैच विजयी पारी बनाने से पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम करके पवेलियन वापस लौट गए।
बेन स्टोक्स
29 रन के साथ स्टोक्स ने की दिन की शुरुआत
इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 114 रन के स्कोर के साथ की थी। डकेट ने 50 और स्टोक्स ने 29 रन के साथ दिन की शुरुआत की। दोनों ने 157 गेंद पर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। 132 रन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए जोड़े। ऐसे में जोश हेजलवु़ड ने डकेट को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद स्टोक्स ने सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली और टीम की विजयपथ पर मंजिल तक पहुंचाने बेखौफ तरीके से चल पड़े।
फिर बने इंग्लैंड के संकट मोचक
लॉर्डस टेस्ट के पांचवें दिन बेन स्टोक्स ने 99 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। पिछली 15 टेस्ट पारियों में यह स्टोक्स के बल्ले से निकला पहला अर्धशतक था। वो भी उनके बल्ले से उस वक्त आया जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इस अर्धशतक को स्टोक्स ने आतिशी अंदाज में लगातार तीन छक्के जड़कर अपने टेस्ट करियर के 13वें शतक में तब्दील कर दिया।
ग्रीन के ओवर में जोड़े 24 रन
बेन डंक्ले के आउट होने के बाद स्टोक्स अलग की तेवर में नजर आने लगे। कैमरन ग्रीन के एक ओवर में 24 रन जड़ दिए। ओवर की शुरुआत चौके के साथ की। इसके बाद ग्रीन ने अगली गेंद व्हाइड डाल दी। इसके बाद अगली तीन गेंद पर स्टोक्स ने लगातार तीन छक्के जड़कर अपना शतक 142 गेंद में पूरा कर लिया। डंक्ले जब आउट हुए तब स्टोक्स 126 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अगली 16 गेंद में अपना शतक 8 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। स्टोक्स इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर आ गए। इस सूची में पहले स्थान पर हैरी ब्रूक हैं उन्होंने इसी साल पाकिस्तान के गेंदबाज जाहिद महमूद की गेंद के ओवर में 27 रन जड़े थे। वहीं इयान बॉथम ने साल 1986 में डेरक स्टर्लिंग के खिलाफ 24 रन जड़े थे।
बाउंड्री पर लगाए सारे फील्डर, स्टीव स्मिथ ने दिया जीवन दान
बेन स्टोक्स का खौफ ऑस्ट्रेलिया की टीम के ऊपर ऐसे सिर चढ़कर बोल रहा था कि कप्तान पैट कमिंस ने विकेटकीपर और बॉलर को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ियों को बाउंड्री पर तैनात कर दिया। ऐसे में दूसरे सत्र में स्टीव स्मिथ ने स्टोक्स को अहम जीवनदान दिया। स्टीव स्मिथ ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया उस वक्त स्टोक्स 114 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
चौथी पारी में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
लॉर्डस टेस्ट में शतक पूरा करते ही स्टोक्स मैच की चौथी पारी में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में साझा रूप से सर डॉन ब्रैडमैन, यूनिस खान और हरबर्ट सुटक्लिफ के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने चौथी पारी में एक टीम के खिलाफ 3-3 शतक जड़े हैं। ब्रैडमैन ने ऐसा इंग्लैंड के खिलाफ, यूनिस खान ने दक्षिण अफ्रीका के और सुटक्लिफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था।
सातवें विकेट के शतकीय साझेदारी
बेन स्टोक्स ने बेन डंक्ले और जॉनी बेयर्स्टो के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए स्टुअर्ट ब्राड के साथ 93 गेंद में शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। इस साझेदारी में ब्रॉड का योगदान केवल 11 रन का था। इस साझेदारी की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 300 रन के पार पहुंच सकी। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 122 गेंद में 108 रन जोड़े।
197 गेंद में पूरे किए 150 रन
197 गेंद में 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से बेन स्टोक्स ने अपने 150 रन लॉर्ड्स में पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के जड़े। 94 मैच के करियर में तीसरी स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 150 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे हैं। उन्होंने लंच से पहले अपनी टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया। ठीक लेकिन इसके बाद स्टोक्स जोश हेजलवुड की गेंद को पुल करने में चूक गए और एलेक्स कैरी ने शानदार कैच लपककर उनकी यादगार पारी का अंत कर दिया। स्टोक्स 214 गेंद में 155 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Champions Trophy 2025: क्रिकेट के लिए साथ आएं दोनों देश, चैपियंस ट्रॉफी को लेकर शाहिद अफरीदी ने की BCCI से खास अपील
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
TIM SOUTHEE RETIREMENT: WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान
IND vs SA 4th T20 Pitch Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA 4th T20 Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच निर्णायक टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited