Ashes, ENG vs AUS 1st Test Day 1 Highlights: पहला दिन इंग्लैंड और रूट के शतक के नाम

ENG vs AUS 1st Test Day 1 Highlights: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन बर्मिंघम के मैदान पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर हल्ला बोला। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने 61, जॉनी बेरिस्टो ने 78, जबकि जो रूट ने नाबाद 118 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया 14 रन बनाकर खेल रही है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला एशेज टेस्ट (AP)

England vs Australia 1st Ashes Test Day-1 Highlights: पूर्व कप्तान जो रूट (नाबाद 118) और जॉनी बेयरस्टॉ (78) की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने एशेज टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती मैच के पहले दिन 8 विकेट पर 393 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 14 रन बना चुकी थी। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पिच पर टिके हैं।

इंग्लैंड ने बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन चोट से वापसी कर रहे जोश हेजलवुड ने पारी के चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करवाया। मैच की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका जड़ने वाले जैक क्राउली (61) ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान ओली पोप (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी करायी।

इंग्लैंड के उपकप्तान पोप को अनुभवी लियोन ने पगबाधा किया। कमिंस के खिलाफ क्राउली के चौके से इंग्लैंड ने 21वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया।

End Of Feed