Ashes 2023: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने जड़ा 30वां टेस्ट शतक, बनाए ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड

Joe Root Century, ENG vs AUS 1st Test, Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और मेजबान इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को शुरू हुई एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर जमकर दबदबा बनाया। इसका मुख्य कारण बने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट जिन्होंने अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ा और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

जो रूट ने जड़ा 30वां टेस्ट शतक (AP)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया पहला एशेज टेस्ट
  • जो रूट ने जड़ा 30वां टेस्ट शतक
  • कई रिकॉर्ड लिस्ट में नाम दर्ज कराया
ENG vs AUS 1st Test, Joe Root Century: एशेज टेस्ट सीरीज 2023 का आगाज बेमिसाल अंदाज में हुआ है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। उनकी तरफ से कुछ बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन असल धमाल मचाया उनके स्टार खिलाड़ी व पूर्व कप्तान जो रूट ने, जिन्होंने अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया।
मेजबान इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली (61) और जॉनी बेरिस्टो (78) ने अच्छी पारियां खेलीं लेकिन बाकी के बल्लेबाजों के विकेट गिरते जा रहे थे। वहीं, एक छोर पर जो रूट ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैरान-परेशान रह गए।
End Of Feed