Ashes 2023: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा पांचवां टेस्ट, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में खड़ा किया बड़ा स्कोर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहली पारी में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।

England vs Australia Ashes 2023

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज 2023

ओवल: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच की पहली पारी में 12 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 389 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास 377 रन की बढ़त है। जेम्स एंडरसन 8 और स्टुअर्ट ब्रॉड 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड ने फिर बनाए तेजी से रन

तीसरे दिन दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी इंग्लैंड ने अपनी रणनीति पर काबिज रहते हुए तेजी से रन बनाए। पहले विकेट के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉले के बीच 17 ओवर में 79 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा। डकेट 42 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर कैरी के हाथों लपके गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान बेन स्टोक्स ने रनों की रफ्तार को जारी रखा। क्रॉले और स्टोक्स ने टीम को 140 रन के स्कोर तक पहुंचाया। 73 रन बनाकर क्रॉले पवेलियन लौट गए।

जो रूट और बेन स्टोक्स ने पहुंचाया 200 रन के पार

लंच के बाद क्रॉले और स्टोक्स ने टीम को 140 रन के स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन 73 रन बनाकर क्रॉले पवेलियन लौट गए। क्रॉलो कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों लपके गए। क्रॉले के आउट होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स को जो रूट का साथ मिला। दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया। 213 के स्कोर पर बेन स्टोक्स 42 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर कमिंस के हाथों कैच दे बैठे। स्टोक्स के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक को हेजलवुड ने पवेलियन वापस भेज दिया। वो 7 रन बना सके। इंग्लैंड का स्कोर 222 रन पर 4 विकेट हो गया।

तीसरे दिन चाय तक इंग्लैंड बनाए 265 रन
ऐसे में अनुभवी जो रूट और पिछले टेस्ट में धमाल मचाने वाले जॉनी बेयर्स्टो ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने लंच तक टीम को 265 रन तक पहुंचाया। जो रूट 61 और जॉनी बेयरस्टो 34 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में तीन विकेट हासिल किये जिसमें इंग्लैंड ने 24 ओवर में 135 रन बनाये। रूट लगातार तीन चौके जड़कर अर्धशतक के करीब पहुंचे और टॉड मर्फी की गेंद पर एक रन लेकर पचासा पूरा किया।

रूट बेयर्स्टो के बीच हुई शतकीय साझेदारी

तीसरे सत्र में जो रूट और बेयर्स्टो ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने इंग्लैंड को 57.5 ओवर में 300 रन के और पार पहुंचाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 गेंद में शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। 332 के स्कोर पर जो रूट 91 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर विकेट दे बैठे। इंग्लैंड का स्कोर इसके साथ ही 5 विकेट पर 332 रन हो गया।

इंग्लैंड को मिल चुकी है 377 रन की बढ़त

रूट के आउट होने के बाद चोटिल मोईन अली बेयर्स्टो का साथ देने उतरे दोनों ने टीम 69.5 ओवर में 350 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद स्टार्क ने 73वें ओवर में स्टार्क ने बेयर्स्टो को चलता कर दिया। उन्होंने 78 रन बनाए। बेयर्स्टो के आउट होने के बाद फिर से विकेटों की झड़ी लग गई और स्कोर 379 रन पर 9 विकेट हो गया। मोईन 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने ऑस्ट्रेलियाई की टीम कोई विकेट नहीं हासिल कर सकी। इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 389 रन बना लिए हैं। ब्रॉड 2 और एंडरसन 8 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड के पास 377 रन की बढ़त हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन अंतिम गेंद पर पहली पारी में 295 रन पर सिमट गयी थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाये थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited