Ashes 2023: सीरीज में वापस लौटा इंग्लैंड, हैरी ब्रूक-क्रिस वोक्स ने लीड्स में दिलाई यादगार जीत

एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में वापसी करने में सफल रही। इंग्लैंड की जीत के हीरो हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स रहे।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्र्रेलिया लीड्स टेस्ट

लीड्स: बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक की 75 शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत लीड्स टेस्ट विकेट के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही। मैच चौथी पारी में जीत के लिए इंग्लैंड को 251 रन का लक्ष्य जीत के लिए मिला था। शुरुआती दो टेस्ट में हार का सामना करने का बाद लीड्स में मेजबान इंग्लैंड पर सीरीज में हार का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में करो या मरो के मुकाबले में इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी करते हुए दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया। इंग्लैंड ने ये जीत पहली पारी में 26 रन से पिछड़ने के बाद हासिल की है।

खराब रही चौथे दिन इंग्लैंड की शुरुआत

लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे। ऐसे में जीत के लिए उसे 224 रन चौथे दिन बनाने थे उसके पास 10 विकेट शेष थे। ऐसे में मिचेल स्टार्क की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई ने पलट वार किया। 43 के स्कोर पर स्टार्क ने बेन डकेट को एलबीडब्लू करके ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला चल निकला।

End Of Feed