Ashes 2023: सीरीज में वापस लौटा इंग्लैंड, हैरी ब्रूक-क्रिस वोक्स ने लीड्स में दिलाई यादगार जीत
एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में वापसी करने में सफल रही। इंग्लैंड की जीत के हीरो हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स रहे।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्र्रेलिया लीड्स टेस्ट
लीड्स: बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक की 75 शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत लीड्स टेस्ट विकेट के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही। मैच चौथी पारी में जीत के लिए इंग्लैंड को 251 रन का लक्ष्य जीत के लिए मिला था। शुरुआती दो टेस्ट में हार का सामना करने का बाद लीड्स में मेजबान इंग्लैंड पर सीरीज में हार का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में करो या मरो के मुकाबले में इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी करते हुए दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया। इंग्लैंड ने ये जीत पहली पारी में 26 रन से पिछड़ने के बाद हासिल की है।
खराब रही चौथे दिन इंग्लैंड की शुरुआत
लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे। ऐसे में जीत के लिए उसे 224 रन चौथे दिन बनाने थे उसके पास 10 विकेट शेष थे। ऐसे में मिचेल स्टार्क की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई ने पलट वार किया। 43 के स्कोर पर स्टार्क ने बेन डकेट को एलबीडब्लू करके ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला चल निकला।
स्टार्क ने बरपाया शुरुआती कहर
मोईन अली को इंग्लैंड ने ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन उनके इस दांव को स्टार्क ने नाकाम कर दिया। मोईन 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। 60 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद जैक क्रॉले और जो रूट की जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 93 के स्कोर पर जैक क्रॉली को मिचेल मार्श ने चलता कर दिया। उन्होंने 44 रन बनाए।
हैरी ब्रूक ने संभाला एक छोर, दूसरे में लगी विकेटों की झड़ी
क्रॉले के बाद जो रूट को हैरी ब्रूक का साथ मिला। ब्रूक ने एक छोर संभाला लेकिन 131 के स्कोर पर रूट 21 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान बेन स्टोक्स भी 13 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर कमिंस के हाथों लपके गए। स्टोक्स के बाद जॉनी बेयर्स्टो भी 5 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए।
171 रन पर इंग्लैंड ने गंवा दिए थे 6 विकेट, वोक्स-ब्रूक ने उबारा
171 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा। ऐसे में हैरी ब्रूक ने क्रिस वोक्स के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 230 के स्कोर पर स्टार्क ने ब्रूक को कमिंस के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। ब्रूक ने 93 गेंद में 75 रन बनाए। लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार कराने से पहले ही पवेलियन लौट गए।
वोक्स ने दिलाई यादगार चौके के साथ जीत
ब्रूक के आउट होने के बाद वोक्स और मार्क वुड की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करा दी। वोक्स 32 और वुड 16 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए। वहीं एक-एक सफलता पैट कमिंस और मिचेल मार्श को मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited