Ashes 2023, Fifth Test: स्टीव स्मिथ और पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त, इंग्लैंड ने गंवाया मौका

इंग्लैंड ने स्टीव स्मिथ और पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से इंग्लैंड से ओवल टेस्ट की पहली पारी में बढ़त हासिल करने का शानदार मौका छीन लिया। दूसरे दिन के खेल का अंत ऑस्ट्रेलिया ने मामूली बढ़त के साथ किया। ऐसा रहा दिन के खेल का हाल।

स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस

लंदन: एशेज सीरीज के ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट का दूसरा दिन भी बेहद रोमांचक रहा। इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 283 रन के जवाब में 185 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और टॉड मर्फी के प्रयास से पहली पारी में 12 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 103.1 ओवर में 295 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की पारी के समाप्त होते ही दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान भी अंपायरों ने कर दिया। कमिंस ने 36 और मर्फी ने 34 रन का योगदान बल्ले से दिया।
संबंधित खबरें

स्टीव स्मिथ ने खेली मुश्किल वक्त में 71 रन की पारी

संबंधित खबरें
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने मुश्किल वक्त में 71 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं दूसरे छोर पर उन्हें कप्तान पैट कमिंस का साथ मिला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 54 रन की अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को मुश्किल से उबारा। इसके बाद नौवें विकेट के लिए कमिंस ने टॉड मर्फी के साथ 49(68) रन की साझेदारी करके अपनी टीम को पहली पारी में 12 रन की मामूली लेकिन मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने में सफल रहे।
संबंधित खबरें
End Of Feed