Ashes 2023: डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा ने की बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने एशेज 2023 में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन के मद्देनजर उनके टेस्ट करियर के भविष्य को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। जानिए मैक्ग्रा ने इस बारे में क्या कहा?

ओवल टेस्ट में आउट होने के बाग पवेलियन लौटते डेविड वॉर्नर

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि डेविड वॉर्नर का (टेस्ट) करियर ‘समाप्ति की ओर’ बढ़ रहा है और इस सलामी बल्लेबाज ने अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज श्रृंखला के पांचवें और आखिरी मैच की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाया तो यह उनका आखिरी मैच हो सकता है।

संबंधित खबरें

ओवल टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौटे वॉर्नर

संबंधित खबरें

वॉर्नर ओवल में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में केवल 24 रन ही बना सके। इस खब्बू बल्लेबाज ने एशेज की नौ पारियों में 25 की औसत से सिर्फ 225 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक (66) लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान बनाया था। मैक्ग्रा ने ‘एसईएनक्यू ब्रेकफास्ट’ से कहा,'वॉर्नर थोड़े दबाव में हैं। वह अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके। ईमानदारी से कहूं तो उनका करियर समाप्ति की ओर अग्रसर है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed