Ashes 2023: मार्नस लाबुशेन ने बीच मैदान किया ऐसा काम, देखकर आपको आएगी घिन [VIDEO]
मार्नस लाबुशेन ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन घिनौनी हरकत मैदान में की और वो घटना कैमरे में कैद हो गई। अब वो वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मार्नस लाबुशेन (स्क्रीन ग्रैब नाइन स्पोर्ट्स)
लंदन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर आपको घिन आ जाएगी। ये घटना उस वक्त हुई जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे।
दोबारा खाई पिच पर गिरी च्विंगम
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी चल रही थी और 44 ओवर हो चुके थे। 45वें ओवर में बैटिंग के लिए लाबुशेन स्ट्राइक लेने पहुंचे। ऐसे में लाबुशेन जो च्विगंम मुंह में डाले थे वो हेलमेट सही करते हुए अचानक पिच पर गिर गई। ऐसे में लाबुशेन ने बगैर कोई संकोच किए ग्लव्स उतारे और च्वींगम को दोबारा मुंह में डाल लिया और बल्लेबाजी करने लगे। ये घटना अनायास ही कैमरे में कैद हो गई।
टी20 विश्व कप 2021 विजय के बाद जूते में पी थी बीयर
लाबुशेन को पिच पर गिरी च्विंगम खाता देखकर लोगों को घिन आ गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो साझा करते हुए तरह तरह के कमेंट किए। कई का मामना है फाइव सेकेंड रूल की वजह से ऐसा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने साल 2021 में दुबई में टी20 विश्व कप जीतने के बाद अपने जूते में बीयर भरकर पी थी और इस घिनौने अंदाज में विश्व विजय को सेलिब्रेट किया था। उस वाकये को देखने के बाद प्रशंसकों ने घिनौनी प्रतिक्रियाएं दी थीं।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 416 रन
दूसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन का स्कोर खड़ा किया। लाबुशेन 47 रन बना सके। हालांकि उन्होंने इस दौरान तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ शतकीय साझेदारी की। स्टीव स्मिथ ने 110 रन की पारी खेलकर टीम को 400 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड ने भी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 278 रन बना लिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited