Ashes 2023: ‘लॉन्ग रूम'की घटना पर MCC ने की कड़ी कार्रवाई, तीन सदस्यों को किया निलंबित
एशेज सीरीज के लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन लॉन्ग रूम में सदस्यों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपशब्द कहे जाने पर कड़ी कार्रवाई की है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (साभार SKY SPORTS SCREEN GRAB)
लंदन: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन जॉनी बेयर्स्टो की विवादास्पद स्टंपिंग के बाद लार्ड्स के ‘लॉन्ग रूम’ में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बहस के बाद तीन सदस्यों को निलंबित किया है। एमसीसी ने इससे पहले अपने कुछ सदस्यों के बर्ताव के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से ‘बिना शर्त माफी’ मांगी थी जिन्होंने रविवार को लंच के लिए ड्रेसिंग रूम में जाने के दौरान मेहमान टीम के कई खिलाड़ियों को कथित तौर पर अपशब्द कहे थे।
एमसीसी और उनके सदस्यों के लिए आरक्षित होता है लॉन्ग रूम
टेलीविजन फुटेज में दिखा कि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लॉन्ग रूम में दर्शकों के साथ तीखी बहस हुई। स्टेडियम का यह हिस्सा एमसीसी सदस्यों और उनके मेहमानों के लिए आरक्षित होता है। ख्वाजा को सुरक्षाकर्मियों ने पीछे हटाया। वॉर्नर को भी कुछ सदस्यों पर टिप्पणी करते हुए देखा गया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मामले के शांत कराया।
तीन सदस्यों को किया निलंबित
एमसीसी ने रविवार देर रात जारी बयान में कहा, 'एमसीसी पुष्टि कर सकता है कि उसने आज की घटना को देखते हुए तीन सदस्यों की पहचान करके उन्हें निलंबित किया है। जांच चलने तक उन्हें लॉर्ड्स में वापस आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और एमसीसी के मुख्य कार्यकारी गाय लैवेंडर ने आज शाम इसकी जानकारी दी।'
बेयर्स्टो के विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद हुई घटना
लंच से आधे घंटे पहले बेयर्स्टो के आउट होने के बाद यह घटना हुई। बेयर्स्टो धीमी बाउंसर पर झुक गए और दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स से मिलने के लिए क्रीज से बाहर आ गए। उन्हें लगा कि गेंद ‘डेड’ हो गई है। हालांकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद स्टंप्स पर मार दी और ऑस्ट्रेलिया जश्न मनाने लगा। रिव्यू के बाद बेयरस्टो को आउट दिया गया। उन्होंने 10 रन बनाए।
दर्शकों ने भी की ऑस्ट्रेलियाई टीम की हूटिंग
इसमें कोई संदेह नहीं कि नियमों के तहत बेयर्स्टो आउट थे लेकिन इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और स्टोक्स का मानना है कि उनका आउट होना खेल भावना के तहत नहीं था। बेयर्स्टो के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की दर्शकों ने हूटिंग की और लार्ड्स पर ‘वही पुराने ऑस्ट्रेलियाई, हमेशा धोखाधड़ी करने वाले’ के नारे लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने अंतत: 43 रन से मैच जीतकर पांच मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाई।
ख्वाजा ने की सदस्यों के बर्ताव की निंदा
इस बीच ख्वाजा ने ‘अपमानजनक’ बर्ताव की निंदा की है। मैच के बाद चैनल नाइन से बात करते हुए ‘निराश’ ने अपनी टीम के प्रति अपमानजनक बर्ताव के लिए फटकार लगाई। ख्वाजा ने कहा, लॉर्ड्स मेरे पसंदीदा स्थलों में से एक है। लॉर्ड्स में हमेशा सम्मान दिखाया जाता है, विशेषकर लॉन्ग रूम की मेंबर्स पवेलियन में लेकिन आज ऐसा नहीं था। यह बेहद निराशाजनक था।'
निराशाजनक है घटना
उन्होंने कहा,'अगर कोई मुझसे पूछता है कि खेलने के लिए सबसे अच्छी जगह कहां है तो मैं हमेशा कहता हूं लॉर्ड्स। यहां के दर्शक बहुत अच्छे हैं, विशेषकर यहां के सदस्य बहुत अच्छे हैं लेकिन सदस्यों के मुंह से जो बातें निकली वह वास्तव में निराशाजनक हैं और मैं बस चुपचाप खड़ा होकर इसे नहीं सुनना चाहता था। इसलिए मैंने बस उनमें से कुछ से बात की।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited