Ashes 2023: ‘लॉन्ग रूम'की घटना पर MCC ने की कड़ी कार्रवाई, तीन सदस्यों को किया निलंबित

एशेज सीरीज के लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन लॉन्ग रूम में सदस्यों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपशब्द कहे जाने पर कड़ी कार्रवाई की है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (साभार SKY SPORTS SCREEN GRAB)

लंदन: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन जॉनी बेयर्स्टो की विवादास्पद स्टंपिंग के बाद लार्ड्स के ‘लॉन्ग रूम’ में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बहस के बाद तीन सदस्यों को निलंबित किया है। एमसीसी ने इससे पहले अपने कुछ सदस्यों के बर्ताव के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से ‘बिना शर्त माफी’ मांगी थी जिन्होंने रविवार को लंच के लिए ड्रेसिंग रूम में जाने के दौरान मेहमान टीम के कई खिलाड़ियों को कथित तौर पर अपशब्द कहे थे।

संबंधित खबरें

एमसीसी और उनके सदस्यों के लिए आरक्षित होता है लॉन्ग रूम

संबंधित खबरें

टेलीविजन फुटेज में दिखा कि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लॉन्ग रूम में दर्शकों के साथ तीखी बहस हुई। स्टेडियम का यह हिस्सा एमसीसी सदस्यों और उनके मेहमानों के लिए आरक्षित होता है। ख्वाजा को सुरक्षाकर्मियों ने पीछे हटाया। वॉर्नर को भी कुछ सदस्यों पर टिप्पणी करते हुए देखा गया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मामले के शांत कराया।

संबंधित खबरें
End Of Feed