मोईन अली ने जड़ा विकेटों का दोहरा शतक, हुई डबल धमाल मचाने वाले इंग्लिश क्रिकेटर्स के क्लब में एंट्री

इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली ने एशेज सीरीज के लीड्स में खेल जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में विकेटों का दोहरा शतक जड़ते ही इंग्लिश ऑलराउंडर्स के एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली।

Steve Smith Moeen Ali

स्टीव स्मिथ के विकेट का जश्न मनाते मोईन अली

Moeen Ali 200 test wicket: लॉर्ड्स टेस्ट में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में उंगली में चोट की वजह से नहीं खेल पाने वाले इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने लीड्स में शानदार वापसी की। मैच के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जल्दी-जल्दी मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट चटकाकर मोईन ने न केवल अपनी टीम की मैच में वापसी कराई बल्कि टेस्ट में विकेटों का दोहरा शतक भी पूरा कर लिया।

टेस्ट में 200 विकेट चटकाने वाले तीसरे इंग्लिश स्पिनर

स्टीव स्मिथ मोईन अली के टेस्ट करियर का 200वां शिकार बने। 36 वर्षीय मोईन अली ने करियर के 66वें टेस्ट की 116वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए 200विकेट पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट के आंकड़े को छूने वाले वो तीसरे स्पिनर हैं। उनसे पहले डेरेक अंडरवुड और ग्रीह्म स्वान ही ऐसा कर सके थे। अंडरवुड ने 86 टेस्ट में 297 और स्वान ने 60 टेस्ट में 255 विकेट चटकाए थे।

डबल धमाल करने वाले इंग्लैंड पहले स्पिन ऑलराउंडर

मोईन अली टेस्ट क्रिकेट में ढाई हजार रन और 200 विकेट के डबल पूरा करने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड(296 विकेट, 3640 रन), इयान बॉथम ( 383 विकेट और 5200 रन), एंड्रर्यू फ्लिंटॉफ ( 218 विकेट और 3795 रन) जैसे धाकड़ ऑलराउंडर की इस मुकाम पर पहुंच सके थे। इस सूची में जगह हासिल करने वाले मोईन इंग्लैंड के पहले स्पिन ऑलराउंडर हैं।

ऐसा रहा है मोईन का टेस्ट करियर

मोईन अली ने अबतक खेले 66 टेस्ट मैच की 114 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 28.03 के औसत से 2972 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 155 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी में इसी दौरान उन्होंने 116 पारियों में 37.13 के औसत से 200 विकेट लिए हैं। 53 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। पारी में 5 बार उन्होंन 5 या उससे ज्यादा विकेट और एक बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited