Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने पूरे किए टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन, इस मामले में फेबुलस फोर में पिछड़े

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कई बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल कर लीं।

स्टीव स्मिथ

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन शतक के करीब पहुंच गए। स्टीव स्मिथ की 85 रन की नाबाद पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल का अंत 5 विकेट पर 339 रन के स्कोर के साथ किया। स्मिथ ने 149 गेंद में 10 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़ी व्यक्तिगत टेस्ट उपलब्धियां कर लीं।

संबंधित खबरें

दूसरे सबसे तेज 9 हजारी

स्टीव स्मिथ ने करियर के 99वें टेस्ट की 174वीं पारी में बल्लेबाजी करते हुए 9 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए। इस पारी के दौरान उन्हें 31 रन की दरकार इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए थी और उन्होंने जल्दी ही इस आंकड़े को छू लिया। वो कुमार संगकारा के बाद सबसे तेज गति से 9 हजार टेस्ट रन के आंकड़े को छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। संगकारा ने 172 पारियों में ये कारनामा किया था लेकिन स्टीव स्मिथ को इसके लिए 2 पारियां ज्यादा खेलनी पड़ीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed