Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने पूरे किए टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन, इस मामले में फेबुलस फोर में पिछड़े
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कई बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल कर लीं।
स्टीव स्मिथ
लंदन: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन शतक के करीब पहुंच गए। स्टीव स्मिथ की 85 रन की नाबाद पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल का अंत 5 विकेट पर 339 रन के स्कोर के साथ किया। स्मिथ ने 149 गेंद में 10 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़ी व्यक्तिगत टेस्ट उपलब्धियां कर लीं।
दूसरे सबसे तेज 9 हजारी
स्टीव स्मिथ ने करियर के 99वें टेस्ट की 174वीं पारी में बल्लेबाजी करते हुए 9 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए। इस पारी के दौरान उन्हें 31 रन की दरकार इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए थी और उन्होंने जल्दी ही इस आंकड़े को छू लिया। वो कुमार संगकारा के बाद सबसे तेज गति से 9 हजार टेस्ट रन के आंकड़े को छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। संगकारा ने 172 पारियों में ये कारनामा किया था लेकिन स्टीव स्मिथ को इसके लिए 2 पारियां ज्यादा खेलनी पड़ीं।
टेस्ट में चौथे 9 हजारी कंगारू
टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले स्टीव स्मिथ चौथे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उनसे पहले रिकी पॉन्टिंग(13,378), एलेन बॉर्डर(11,174) और स्टीव वॉ(10,927) इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं।
पूरे किए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन
स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 84 रन के आंकड़े को पार करते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 हजार रन पूरे कर लिए। स्टीव ने टेस्ट क्रिकेट में 9000* रन के अलावा वनडे में 4939 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 1008 रन बनाए हैं। वो 15 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें पायदान पर हैं।
विराट कोहली सबसे आगे
सबसे तेजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट को इसके लिए 333 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेलनी पड़ीं। इसके बाद दूसरे पायदान पर द. अफ्रीका के हाशिम अमला(336), तीसरे पर वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स(344), चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन(347), पांचवें पर न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (348), छठे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट(350) हैं। स्टीव स्मिथ को 15 हजारी बनने के लिए 351 पारियां खेलनी पड़ी। वो मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ चार खिलाड़ियों (फेबुलस फोर) में इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे धीमे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited