Ashes 2023, 3rd Test Day 2: रोमांचक मोड़ पर लीड्स टेस्ट, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए सस्ते में 4 विकेट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का लीड्स में खेला जा रहा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। पहली पारी में 26 रन से पिछड़ने के बावजूद मेजबान टीम मैच में बनी हुई है। ऐसा रहा दूसरे दिन के खेल का हाल।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
लीड्स: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में खेला जा रहा एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट दूसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहली पारी में 263 रन पर ढेर होने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी इंग्लैंड को 237 रन पर ढेर कर दिया। पहली पारी में 26 रन की मामूल बढ़त लेने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की हालत दूसरी पारी की शुरुआत में खराब हो गई और टीम ने सस्ते में 4 विकेट गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं। उसके पास कुल बढ़त 114 रन की हो गई है। ट्रेविस हेड 18 और पहली पारी के शतकवीर मिचेल मार्श 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
237 रन पर ढही इंग्लैंड की पहली पारी, 26 रन से पिछड़ी
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने 68 रन पर 3 विकेट के साथ की। पहले दिन नाबाद रहे जो रूट और जॉनी बेयर्स्टो 87 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर मोर्चा संभाला। उन्होंने पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी का सामना करते हुए 108 गेंद में 80 रन की पारी खेली। उनका थोड़ी देर मार्क वुड ने 24 रन बनाकर साथ दिया। वहीं मोईन अली ने 21 रन की पारी खेली। स्टोक्स अपनी टीम के आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। इंग्लैंड की टीम 237 रन पर ढेर हो गई। वो पहली पारी में इंग्लैंड को बढ़त नहीं दिला सके। पैट कमिंस ने 91 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं 2 विकेट मिचेल स्टार्क को और 1-1 मिचेल मार्श और टॉड मर्फी के खाते में गए।
खराब रही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी शुरुआत
26 रन की बढ़त लेने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत फिर खराब रही। डेविड वॉर्नर लगातार दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। वॉर्नर 17वीं बार टेस्ट करियर में ब्रॉड का शिकार बने। ऐसे में उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 26वें ओवर में मोईन अली ने 57 रन की साझेदारी को लाबुशेन को कैच कराकर तोड़ दिया। लाबुशेन ने 33 रन की पारी खेली।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 4 विकेट पर 114 रन
लाबुशेन के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ भी मोईन अली की गेंद पर लपके गए। ये मोईन अली के टेस्ट करियर का 200वां विकेट था। मोईन अली के दिए दोहरे झटकों की वजह से ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में स्कोर अचानक 72 रन पर 2 विकेट हो गया। इसके थोड़ी देर बार अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले उस्मान ख्वाजा भी क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 43 रन बनाए। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने से पहले ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के पार पहुंचाया। हेड 18 और मार्श 17 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में स्कोर 4 विकेट पर 114 रन हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited